जब बेटे सनी देओल की इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने दी डायरेक्टर को रिश्वत, बॉक्स ऑफिस पर करनी पड़ी थी टैक्स फ्री

इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट पूनम ढिल्लन नजर आई थीं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लव स्टोरी थी. जिसमें कास्ट सिस्टम उनके प्यार का दुश्मन बन गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब बेटे सनी देओल की इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने दी डायरेक्टर को रिश्वत
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा से नेपोटिज्म के इल्जाम लगते रहे हैं. कुछ स्टार माता पिता वाकई ऐसे हैं भी जिन्होंने अपने बच्चों को हिट करने के लिए कुछ अतिरिक्त कोशिशे करने से गुरेज नहीं किया. हालांकि बच्चों ने भी उनकी कोशिशों का सही सिला दिया और खुद भी हिट हुए और अपने पेरेंट्स का नाम भी रोशन किया. ऐसे ही स्टार किड रहे हैं सनी देओल और बॉबी देओल. दोनों सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करने और फिर हिट करने के लिए धर्मेंद्र ने खूब जतन किए हैं. दोनों बेटों की लॉन्चिंग कब होगी, किस फिल्म से होगी और किस हीरोइन के साथ होगी ये सारे डिसिजन धर्मेंद्र ने ही लिए हैं. सनी देओल की एक फिल्म के लिए तो धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को रिश्वत तक दे डाली थी.

धर्मेंद्र ने दी रिश्वत

सनी देओल की लॉन्चिंग मूवी बेताब से फिल्म इंडस्ट्री में हुई थी. ये फिल्म एक्शन, इमोशन्स और रोमांस का एक परफेक्ट कॉम्बो थी. इस फिल्म के कुछ एक या दो साल बाद सनी देओल की अगली फिल्म रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म का नाम था सवेरे वाली गाड़ी. फिल्म जब बन कर तैयार हुई तब, उसकी रिलीज पहले धर्मेंद्र ने ही फिल्म के कुछ रैशेज देखे. लेकिन उन्हें देखकर धर्मेंद्र खास सेटिसफाई नहीं हुए. उन्हें लगा कि फिल्म में कुछ कमी है. जिसके बाद उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से कहा कि फिल्म में कुछ एक्शन सीन्स डाल दे. तब तक सनी देओल भी एक्शन हीरो की इमेज के पास पहुंच चुके थे. धर्मेंद्र ने एक्शन सीन के लिए अपनी तरफ से पैसे भी ऑफर किए थे. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर को ये बात रास नहीं आई थी.

Advertisement

डायरेक्टर ने ठुकराया धर्मेंद्र का ऑफर

फिल्म के डायरेक्टर थे भारती राजा. उन्होंने धर्मेंद्र का ये ऑफर ठुकरा दिया. आपको बता दें साल 1986 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट पूनम ढिल्लन नजर आई थीं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लव स्टोरी थी. जिसमें कास्ट सिस्टम उनके प्यार का दुश्मन बन गया था. इस फिल्म में सनी देओल एक कवि की भूमिका में थे. जो कविता लिख लिख कर फेमस होते हैं. और, तब जाकर वो अपने प्यार को हासिल कर पाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास