जब अमिताभ बच्चन की वजह से हिंदी सिनेमा के मोस्ट हैंडसम एक्टर की ठोड़ी पर आए थे छह टांके, फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर

अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग चल रही थी. बिग बी के हाथ से कुछ ऐसा हुआ कि बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर की ठोड़ी पर छह टांके आए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन की वजह से हिंदी सिनेमा के इस हैंडसम एक्टर की ठोड़ी पर आए थे छह टांके
नई दिल्ली:

1978 में रिलीज हुई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया था? एक सीन के दौरान अमिताभ बच्चन द्वारा फेंका गया कांच का गिलास विनोद खन्ना की ठोड़ी पर जा लगा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और छह टांके लगाने पड़े. 

यह घटना उस समय हुई जब 'मुकद्दर का सिकंदर' का एक इमोशनल सीन शूट किया जा रहा था. अमिताभ बच्चन पूरी तरह से अपने किरदार में थे और उन्हें गुस्से में गिलास फेंकना था. हालांकि, यह सीन रिहर्सल के साथ शूट किया गया था, लेकिन अनजाने में गिलास विनोद खन्ना के चेहरे पर जा लगा. सेट पर मौजूद सभी लोग तुरंत हरकत में आए और विनोद खन्ना को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके छह टांके आए.

अमिताभ बच्चन की मुकद्दर का सिकंदर फुल मूवी

मुकद्दर का सिकंदर में विनोद खन्ना ने विशाल आनंद की भूमिका निभाई थी, जो कहानी का एक महत्वपूर्ण किरदार था. एक रोचक तथ्य यह भी है कि विनोद खन्ना ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी तब भरी, जब उन्हें अमिताभ बच्चन के बराबर मेहनताना ऑफर किया गया. उस समय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. 

निर्देशक प्रकाश मेहरा की यह फिल्म न केवल अपनी कहानी और गीतों के लिए मशहूर हुई, बल्कि अमिताभ और विनोद की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीता. इस हादसे के बावजूद, दोनों सितारों ने सेट पर अपनी दोस्ती और प्रोफेशनल रवैये को बनाए रखा.  फिल्म ने एक करोड़ के बजट में 2 करोड़ 69 लाख रुपये कमाए थे.
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Ram Mandir पर धर्म ध्वजा लहराने से विपक्ष क्यों है परेशान? | Mic On Hai