हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी से खुश नहीं थे बॉबी देओल, कर ली थी पिता से बगावत, करने लगे थे ऐसी हरकतें

अपने परिवार के साथ धर्मेंद्र खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे. उसी दौरान बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल बन कर आने वालीं हेमा मालिनी धर्मेंद्र की जिंदगी की हकीकत बन गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र से हो गए थे नाराज
नई दिल्ली:

सुपर स्टार धर्मेंद्र की जिंदगी में जब हेमा मालिनी आई तब वो पहले से शादीशुदा थे. न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस दुनिया में आ चुके थे. अपने परिवार के साथ वो खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे. उसी दौरान बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल बन कर आने वालीं हेमा मालिनी धर्मेंद्र की जिंदगी की हकीकत बन गईं. धर्मेंद्र हर हाल में हेमा मालिनी को हासिल करना चाहते थे. इस ख्वाहिश में वो शायद ये भी भूल गए कि उनके खुद के परिवार पर इस बात का असर पड़ सकता है. दोनों के रिश्ते का सबसे ज्यादा असर पड़ा धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल पर, जिन्होंने उस वक्त बागी तेवर अख्तियार कर लिए थे.

पिता से थे नाराज

बॉबी देओल ने खुद अपने बागी तेवरों पर खुलकर बात की थी. बॉलीवुड लाइफ ने बॉबी देओल के उस पुराने इंटरव्यू के हवाले से बताया कि पिता की दूसरी शादी से बॉबी देओल खासे प्रभावित हुए थे. धर्मेंद्र की दूसरी शादी के समय बॉबी देओल की उम्र कम थी. लेकिन उस पर नाराजगी उन्होंने कुछ साल बाद जताना शुरू की. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र बढ़ रही थी वो टीनएज में प्रवेश कर चुके थे. 18 साल की उम्र में वो पहली बार डिस्को गए. उसके बाद एक बागी की तरह पेश आने लगते. उनके मम्मी पापा उन्हें जो भी बात समझाते, उसे वो अनसुना कर देते. इस इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उस दौर में उनका उनके पिता के साथ रिश्ता सबसे खराब दौर से गुजर रहा था.

इस उम्र में देखी पिता की दूसरी शादी

जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई उस वक्त उनके छोटे बेटे बॉबी देओल की उम्र थी महज 11 साल. ये बात साल 1980 की है. इस शादी के कई साल बाद तक धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल ने हेमा मालिनी के परिवार से दूरियां बना कर रखीं. वो न कभी अपनी सौतेली बहन ईशा और आहना से मिले. हालांकि रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघल चुकी है.

Featured Video Of The Day
UP Assembly Session: CM Yogi के 'विजन 2047' पर सदन में 24 घंटे Non Stop चर्चा, विपक्ष करेगा बवाल ?
Topics mentioned in this article