बिपाशा के साथ सलमान खान और संजय दत्त ने किया था डांस, जबरदस्त थी तीनों की केमेस्ट्री, वीडियो वायरल

इस 22 साल पुराने वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे संजय दत्त और सलमान खान एक्ट्रेस बिपाशा के आगे-पीछे घूम रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब बिपाशा के आगे लट्टू हुए थे सलमान खान और संजय दत्त
नई दिल्ली::

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक बिपाशा बसु कभी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करती थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. बिपाशा साल 2022 में शादी के छह साल बाद पहली बार मां बनीं और तब से वह अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर संग टाइम बिता रही हैं. बिपाशा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं और एक समय था, जब बॉलीवुड सुपरस्टार्स संग एक्ट्रेस काम किया करती थीं और उनके साथ डांसिंग टूर और कॉन्सर्ट में जाया करती थी. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो 22 साल पुराना है, जिसमें बिपाशा ने संजय दत्त और सलमान खान के साथ डांस स्टेज शेयर की थी.

बिपाशा पर लट्टू हुए सलमान-संजय
दरअसल बिपाशा बसु को उस वक्त बॉलीवुड में आए कुछेक साल हुए थे और वह लोगों की चहेती बन गई थीं. इस उस वक्त बिपाशा फिल्मों में अपने इंटेंस इंटीमेट सीन के लिए भी पॉपुलर थीं. बिपाशा ने साल 2003 में सैन फ्रांसिस्को में हुआ कॉन्सर्ट 'जलवा' में सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म राज के सॉन्ग 'आपके प्यार में' और 'क्या तुम्हें याद है' समेत कई गानों पर डांस किया था. संजय और सलमान को व्हाइट कॉस्ट्यूम और बिपाशा को ब्लैक रंग की सीक्वेंस साड़ी में देखा गया था. उस दौर में लोगों के लिए यह कॉन्सर्ट किसी करिश्मे से कम नहीं था.


वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बिपाशा ने दोनों भाइयों को लड़वा दिया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'सलमान भाई की बात ही अलग है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'सल्लू भाई और बाबा की रॉकिंग परफॉर्मेंस'. एक ने लिखा है, 'बिपाशा भी कुछ कम नहीं लग रही हैं'. बता दें, बिपाशा ने संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम, ऑल द बेस्ट, नहले पे दहला,रख्त, लम्हा, रुद्राक्ष  और मिस्टर फ्रॉड समेत कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, सलमान खान के साथ वह फिल्म नो एंट्री में दिखी थीं. फिलहाल बिपाशा फिल्मों से दूर हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. बिपाशा को हाल ही में जिम के बाहर प्लस साइज में देखा गया था.  


 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi On 'I Love Muhammad': 'आई लव मोहम्मद' पर ओवैसी का बड़ा बयान | UP News | CM Yogi