सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली में बीते कुछ दिनों से स्टार बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर तलाक की अफवाह फैल रही थीं, जिस पर पहले ही विराम लग चुका है. आज भी समय-समय पर बच्चन फैमिली सुर्खियों में आती रहती है. कभी जया बच्चन का पैप्स और लोगों पर गरम होना तो कभी ऐश-अभिषेक का पार्टी में अलग-अलग दिखना. बीते कुछ समय से लोगों को ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जिसके बाद से स्टार कपल के तलाक के कयास लगने लगे थे. खैर, ऐश्वर्या ससुराल से अलग दूसरे घर में रहती हैं और अभिषेक का लगाव पत्नी और फैमिली दोनों की तरफ बराबर है, लेकिन घर के बाकी मेंबर्स ऐश से कटे-कटे रहते हैं. अब इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.
बहू को इग्नोर कर बेटी पर लुटाया बिग बी ने प्यार
इस वीडियो में आप देखेंगे कि जब बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने एक इवेंट में रैंप वॉक किया तो अमिताभ और जया के चेहरे पर खुशी के अलग ही भाव नजर आ रहे थे. जबकि अमिताभ बेटी को देख इतने भावुक और उत्सुक हो गए कि उन्होंने इस पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, दूसरे ही पल जब मिस वर्ल्ड बहु ऐश्वर्या राय उनके साथ स्टेज पर दिखीं तो महानायक के चेहरे पर खुशी का एक भाव नजर नहीं आया. इस वीडियो में स्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ बच्चन फैमिली का ऐसा बर्ताव देख फैंस काफी निराश हुए और ज्यादातर का कहना है कि बच्चन फैमिली ऐसी बहू डिजर्व नहीं करती थी.
ऐश्वर्या राय को फैंस ने किया सपोर्ट
इस वीडियो पर अब ऐश के फैंस खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'ऐश जैसी खूबसूरती बच्चन फैमिली में दूर-दूर तक नहीं है'. दूसरा फैन लिखता है, 'ऐश को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं हैं, वह खुद में एक ग्लोबल स्टार हैं'. तीसरा फैन लिखता है, 'मैंने अकसर नोट किया है कि ऐश में खूब धैर्य है, वो बड़ी-बड़ी बातों को नजरअंदाज कर जाती हैं'. चौथे फैन ने लिखा है, 'इस दुनिया में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े परिवार में बहू को कभी भी बेटी जैसा प्यार नहीं मिलेगा'.
बता दें, अमिताभ, जया, श्वेता और ऐश्वर्या राय बच्चन का यह वीडियो भले ही एडिटेड हैं, लेकिन ऐश के फैंस फिर भी उन्हें दिल से सपोर्ट कर रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि पूर्व मिस वर्ल्ड को चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है.