Sushant Singh Rajput से जब बच्चा यादव ने MS Dhoni को लेकर किया था ये मजाक, देखें थ्रोबैक Video

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यह वीडियो उस समय का है, जब वो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के थ्रोबैक वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जब वो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे थे. इस दौरान बच्चा यादव (Bachcha Yadav) यानी कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर उनके मजाक किया था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दौरान फिल्म 'राब्ता' का प्रोमोशन करने पहुंचे थे. इस वीडियो में कपिल शर्मा शो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सेनन भी हैं. 

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के थ्रोबैक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा यादव (Bachcha Yadav) आते ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को देख चौंक जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि आप यहां तो वहां मैच कौन खेल रहा है. उनका इशारा एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरफ था. बच्चा यादव की कॉमेडी पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. बाद में बच्चा यादव फिल्म 'एमएस धोनी' में सुशांत के काम की खूब तारीफ करते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) वीडियो में ये भी इशारा देते हैं कि 'एमएस धोनी' पार्ट 2 भी आ सकती है. बता दें कि सुशांत के साथ इस दौरान कृति सेनन भी मौजूद थीं. बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है. 'छिछोरे' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है. सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?