फिल्मों में जब दमदार सपोर्टिंग रोल की बात आती है तो अपारशक्ति खुराना का नाम लिया जाता है. महज दस साल के करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दे चुके अपारशक्ति खुराना आयुष्मान खुराना के भाई हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है. हाल ही में अपारशक्ति खुराना की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और इसमें अपारशक्ति की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. आपको बता दें कि दंगल में अपने छोटे से रोल के जरिए ही अपारशक्ति ने फैन्स के बीच पहचान बना ली थी. अपारशक्ति इस वक्त काफी डिमांड में हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनको उनकी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में इनवाइट नहीं किया जाता था.
अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से दूर कर दिए गए थे अपारशक्ति
अपने स्ट्रगल के दिनों को शेयर करते हुए अपारशक्ति खुराना ने एक इंटरव्यू में उस वक्त के चैलेंजेस पर बात की. इंटरव्यू में अपारशक्ति ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के साथ अजीब चीजें होती हैं. मैंने भी अपने करियर में इन चीजों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि उनकी एक फिल्म के लीड हीरो ने उनको फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नहीं जाने दिया. वो उस फिल्म का हिस्सा थे और ट्रेलर लॉन्च में जाने की तैयारी तक कर चुके थे. लेकिन ऐन मौके पर लीड हीरो ने फिल्म के प्रोड्यूसर से कहा कि अपारशक्ति को स्टेज पर मत जाने देना. प्रोड्यूसर ने वही किया और अपारशक्ति अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि ट्रेलर लॉन्च से तीन मिनट पहले मुझे कहा गया कि कुछ चेंज किए जा रहे हैं और आपको बाद में स्टेज पर बुलाया जाएगा. मैं इंतजार करता रह गया और ट्रेलर लॉन्च हो गया.
बर्लिन में दिखाई देंगे अपारशक्ति खुराना
आपको बता दें कि अपारशक्ति ने फिल्म पॉपकॉर्न के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो सात उचक्के में दिखे लेकिन उनको असली पहचान मिली आमिर खान की फिल्म दंगल से. इसमें वो आमिर खान के छोटे भाई के बेटे बनते हैं. स्त्री 1 के बाद स्त्री 2 की सफलता में भी अपारशक्ति की कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. पिछले दिनों अपारशक्ति वेब सीरीज गोल्डन जुबली में दिखे थे और उनकी संजीदगी भरी एक्टिंग ने लोगों को हैरान किया था. अपारशक्ति के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही बर्लिन में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो कॉमेडी फिल्म बदतमीज गिल में भी दिखाई देंगे.
अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से बाहर कर दिया गया था ये एक्टर, बोला- लीड हीरो ने प्रोड्यूसर से कहकर...
अपने स्ट्रगल के दिनों में अपारशक्ति खुराना ने खूब भेदभाव देखा है. एक बार उन्हें अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से ही दूर कर दिया गया था.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अपारशक्ति खुराना ने शेयर किया अपने स्ट्रगल डेज का एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article