जब अन्नू कपूर की बात सुन रो पड़ी उनकी मां, खाने के स्वाद को लेकर कह दी थी ऐसी बात कि संभल नहीं पाईं वो...

अन्नु कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने मां और बाउजी का बॉन्ड याद कर भावुक होते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां-बाउजी का बॉन्ड याद कर भावुक हुए अन्नु कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अन्नू अपनी मां के हाथ के जायके को याद करते नजर आ रहे हैं. अन्नू कहते हैं, मैंने मां से कहा कि मजा नहीं आया...वो जब आप बाउजी के लिए बनाया करती थीं तो ये सुनते ही मां की आंखों में आंसू आ गए. वो बोलीं हां बेटा मेरे हाथ से वो स्वाद चला गया है. मैं जो भी किया करती थी वो तेरे बाउजी के लिए ही किया करती थी. अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं कहां का हूं तो पिछले 42 साल से मुंबई महाराष्ट्र में रह रहा हूं तो यही मुंबई महाराष्ट्र मेरी कर्मभूमि है तो मैं जो कुछ भी हूं इस जगह की वजह से हूं. ये मेरी कर्मभूमि है और जन्मभूमि मेरी भोपाल है.

अन्नू कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अन्नू कपूर का किस्सा सुनकर काफी इमोश्नल भी हो रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो उनके राजनीति में आने तक की भविष्यवाणी कर डाली. इन्होंने लिखा, लगता है अन्नू कपूर जल्द ही पॉलिटिक्स में आने वाले हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो उन्हें देखकर अपनी मां को याद कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Noida Techie Death: Police देखती रही, Delivery Agent ने 70ft गहरे Ditch में लगा दी छलांग!