रेडियो किंग अमीन सायानी इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. 91 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. हार्ट फेल होने की वजह से अमीन सायानी का निधन हो गया है. उनके बेटे राजिल सायानी ने पिता के निधन की जानकारी दी है. अमीन अपने रेडियो शो गीतमाला के लिए बहुत लोकप्रिय हुए थे. वो अपने शो में इतने व्यस्त रहते थे कि कई बार लोगों से नहीं मिल पाते थे. एक बार अमिताभ बच्चन भी अमीन सायानी से मिलने के लिए गए थे लेकिन समय न होने की वजह से वो उनसे मिल नहीं पाए थे. अमीन सायानी ने बिनाका गीतमाला और सितारों की जवानियां दो रेडियो शो में काम किया था. उनके ये दोनों शो ही लोकप्रिय हुए थे.
अमिताभ बच्चन देने आए थे ऑडिशन
एक बार अमिताभ बच्चन वॉइस ऑडिशन देने के लिए गए थे. वो मुंबई में ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में अमीन सायानी से मिलने के लिए गए थे. काम में व्यस्त होने की वजह से और अमिताभ बच्चन के बिना अप्वाइंटमेंट के पहुंचने की वजह से अमीन सायानी उनसे मिल नहीं पाए थे. अमीन सायानी के ऑफिस स्टाफ ने बिग बी को उनसे मिलने नहीं दिया था. अमिताभ बच्चन ने मिलने की कई बार कोशिश भी की थी लेकिन वो नहीं मिल पाए थे.
अमीन सायानी ने कही थी ये बात
ऑडिशन न दे पाने की वजह से अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया रेडियो में काम करने का इरादा छोड़ दिया था और एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया था. इस बारे में अमीन सायानी ने कहा था कि -जो हुआ वो अच्छा हुआ. उस वक्त मैं इतना ज्यादा व्यस्त नहीं होता तो शायद देश एक बड़े कलाकार से वंचित रह जाता.'