जब ऐश्वर्या राय को लेकर उड़ी अफवाह, भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, कहा था, बहू नहीं बेटी है, उसके लिए आखिरी सांस तक लडूंगा

ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच आज चाहे मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की लाडली बहू थीं. उनकी तारीफ करते बच्चन परिवार नहीं थकता था. अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने कहा था, ऐश्वर्या मेरी बहू नहीं, बल्कि बेटी है
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच आज चाहे मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की लाडली बहू थीं. अमिताभ बच्चन खुद अपनी बहू के बारे में कई मौकों पर बात करते आए हैं. उनकी तारीफ करते बच्चन परिवार नहीं थकता था. यह नहीं उनके खिलाफ बात करने वालों पर अमिताभ बच्चन कड़ी प्रतिक्रिया देते थे और अपनी नाराजगी जाहिर करते थे. ऐसा  ही एक मौका था जब अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में झूठी खबर फैलाने वाले एक प्रकाशन पर भड़के थे.

दरअसल अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के गर्भवती न होने के दावे के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल  2010 में मुंबई के एक टैब्लॉयड ने दावा किया था कि ऐश्वर्या राय पेट के टीबी के कारण गर्भवती नहीं हो सकती हैं. इस खबर ने अमिताभ बच्चन को बहुत परेशान कर दिया और उन्होंने अपने ब्लॉग पर  मीडिया की लापरवाह रिपोर्टिंग की आलोचना की. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन का बचाव किया और कहा कि  उनके परिवार को निजता का अधिकार है, उन्होंने लिखा, 'मैं आज आपको गहरी पीड़ा, दर्द और घृणा में लिख रहा हूं. यह लेख पूरी तरह से झूठा, पूरी तरह से मनगढ़ंत, निराधार, असंवेदनशील और पत्रकारिता की सबसे निम्न गुणवत्ता वाला है.'

ब्लॉग में आगे, अमिताभ बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या उनकी बहू नहीं, बल्कि उनकी बेटी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार की महिलाओं के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनेंगे. उन्होंने लिखा,"मैं अपने परिवार का मुखिया हूं. ऐश्वर्या मेरी बहू नहीं है, वह मेरी बेटी है, एक महिला है, मेरे घर की महिला है. अगर कोई उसके बारे में अपमानजनक बात करेगा, तो मैं अपनी आखिरी सांस तक उसके लिए लड़ूंगा. अगर आपको घर के पुरुषों, अभिषेक या मुझसे कुछ कहना है, तो मैं इसे बर्दाश्त करूंगा, लेकिन... अगर आप मेरे घर की महिलाओं पर अनुचित टिप्पणी करेंगे, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Manish Sisodia के खिलाफ BJP के उम्मीदवार Tarvinder Marwah पलटेंगे बाजी