दीवाली पर जब जल गया था अमिताभ बच्चन का हाथ, 40 साल पहले आई इस फिल्म की जख्म के साथ की थी शूटिंग, आपने किया क्या नोटिस

मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार दीपावली पार्टी के दौरान पटाखों से जल गए थे, जिसके कारण जला हुआ हाथ लिए उन्हें शूटिंग करना पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीवाली में पटाखों से जब जल गया था बिग बी का हाथ
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक बार दीपावली समारोह के दौरान पटाखों से हुई दुर्घटना के कारण हाथ में जख्म हो गया था. हालांकि, एक्टर ने कई फिल्मों की शूटिंग में अपने चोट को छुपाया. फिल्म ‘इंकलाब' में उन्होंने अपना हाथ रुमाल में लपेटा था और ‘शराबी' में उन्होंने अपना हाथ जेब में रख लिया था. उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय का जिक्र अपने ब्लॉग में किया. उन्होंने कहा, “काम जारी रहा. स्टाइल के लिए मैंने अपना हाथ रुमाल में लपेट लिया. लेकिन, इस बीच हमारा काम जारी रहा, जो कि जारी रहना चाहिए था. पहली 'मद्रास प्रोडक्शन' की फिल्म और दूसरी 'शराबी' थी. दोनों ही फिल्मों के लिए पर्दे के पीछे की कहानियां शानदार रहीं, लेकिन अब उनके बारे में बात करना सही नहीं रहेगा."

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के बाद दिग्गज अभिनेता को लगभग दो महीने तक निराशा का सामना करना पड़ा. वह अपने अंगूठे और तर्जनी को हिलाने में बहुत परेशानी महसूस कर रहे थे. दो साल के अंतराल के बाद बच्चन परिवार ने 2022 में एक बार फिर भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने जलसा में इस समारोह की सह-मेजबानी की. 2023 में परिवार ने दिवाली पार्टी नहीं करने का फैसला किया और ऐश्वर्या त्योहार से पहले मुंबई से बाहर चली गईं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2024 में अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898एडी रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं इस फिल्म के दूसरे भाग में भी बिग बी अश्वतथामा के किरदार में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam Polygamy Ban: एक से ज्यादा शादी करने पर अब होगी इतने सालों की जेल! | Himanta Biswa Sarma