Read more!

जब अमिताभ बच्चन ने बिपाशा बसु पर किया था मजाकिया कमेंट, जॉन अब्राहम पर हुई बात तो बोले- मैंने तो किया ही नहीं कुछ... 

अमिताभ बच्चन का एक पुराना किस्सा सामने आया है, जिसमें बिग बी एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर मजाकिया कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि टॉपिक उनके एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ ने जब बिपाशा बसु पर किया था मजाकिया कमेंट
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन का एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, जिसमें बिग बी अभिनेत्री बिपाशा बसु के बारे में मजाकिया बातचीत करते और उन पर कमेंट करते नजर आए. सामने आया पुराना वीडियो सिमी ग्रेवाल के लोकप्रिय चैट शो, ‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल' से है, जिसमें बच्चन अपने परिवार के सदस्यों बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता और पत्नी जया बच्चन के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. साल 2004 में आई थ्रिलर-रोमांटिक फिल्म ‘एतबार' से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में थे. जानकारी के अनुसार उस वक्त जॉन और बिपाशा कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. ‘एतबार' में बिग बी ने बिपाशा के पिता की भूमिका निभाई थी.

एक शो में अमिताभ बच्चन ने सिमी के साथ ‘एतबार' के सेट से एक मजाकिया घटना को याद किया था. इस दौरान बिग बी बताते नजर आए कि जब जॉन को कंजंक्टिवाइटिस (आंखों में होने वाला एक प्रकार का संक्रमण) हो गया था, तब उन्होंने टीम को चिढ़ाते हुए चेतावनी दी कि अमिताभ ने जो कुछ भी छुआ है उसे छूने से बचें, क्योंकि संक्रमण होने का डर है.

इस पर बिना किसी देरी के बच्चन ने जवाब दिया, "मैंने तो किया ही नहीं कुछ". फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, "साड़ी छूना तो बिपाशा करती हैं, मैं थोड़े ना करता हूं." पिछले साल, सिमी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस थ्रोबैक वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा था, "दोस्तों के बीच थोड़ी गपशप क्या होती है? मिलन स्थल." 

Advertisement

इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘वेट्टैयान' में नजर आए थे, जहां उन्होंने रजनीकांत, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन शेयर की थी. टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुभास्करन अलीराजा के लाइका प्रोडक्शंस ने किया था. एक्शन-थ्रिलर फिल्म रजनीकांत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अनुभवी पुलिस अधिकारी अथियन की भूमिका में है, जो अनजाने में एक मुठभेड़ के दौरान एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के पास ‘द इंटर्न' भी है। फिल्म में अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण अहम रोल में दिखाई देंगी। अमिताभ के पास ‘कल्कि 2898 एडी' का दूसरा भाग भी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kapil Dev ने Rohit Sharma की फॉर्म पर जताई चिंता | Team India ने लिया भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद