जब अमिताभ बच्चन बन गए थे रियल लाइफ एंग्री यंग मैन, कर दी थी शत्रुघ्न सिन्हा की पिटाई, तब शशि कपूर...

अमिताभ बच्चन वैसे तो बहुत मॉडेस्ट और डिसिप्लिन्ड स्टार माने जाते हैं. लेकिन कुछ किस्से ऐसे भी हैं जो ये जाहिर करते हैं कि वो रियल एंग्री यंग मैन भी रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब अमिताभ बच्चन ने कर दी थी शत्रुघ्न की पिटाई
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन वैसे तो बहुत मॉडेस्ट और डिसिप्लिन्ड स्टार माने जाते हैं. लेकिन कुछ किस्से ऐसे भी हैं जो ये जाहिर करते हैं कि वो रियल एंग्री यंग मैन भी रहे हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्मों में एंट्री के बाद उनका सितारा बहुत तेजी से चमका. उसकी वजह से बहुत से ऐसे सितारे थे, जिनका स्टारडम फीका लगने लगा था. हालांकि कई एक्टर्स कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से कतराए नहीं और अपनी पॉपुलैरिटी साबित भी की. शत्रुघ्न सिन्हा भी उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं. दोनों के बीच का ये किस्सा भी काफी मशहूर है कि एक बार अमिताभ बच्चन वाकई एंग्री यंग मैन बन गए थे और शत्रुघ्न सिन्हा की पिटाई भी लगा दी थी.

ये है पुराना किस्सा

ये बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों काला पत्थर नाम की मूवी की शूटिंग कर रहे थे. साल 1979 में ये फिल्म यश चोपड़ा बना रहे थे. इस सीन में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच बहुत से ऐसे सीन थे, जिसमें दोनों एक दूसरे के दुश्मन की तरह बिहेव करते हैं. दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी बहुत होता है. ऐसा ही एक सीन शूट करते करते यश चोपड़ा ने सीन कट कर दिया. ये फाइट सीन था. लेकिन सीन कट होने के बाद भी अमिताभ बच्चन नहीं रुके. वो शत्रुघ्न सिन्हा को मारते ही रहे.

शशि कपूर ने की बचाने की पहल

इस किस्से का जिक्र खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब एनीथिंग बट खामोश में किया है. उन्होंने बायोग्राफी में बताया है कि एक फाइट सीन के कट होने के बाद भी अमिताभ बच्चन उन्हें पीटते रहे. वो तब जाकर रुके जब शशि कपूर उन्हें बचाने के लिए आए. उनके रोकने के बाद अमिताभ बच्चन को अहसास हुआ कि सीन कट हो चुका है. इसी किताब में शत्रुघ्न सिन्हा ने ये दावा भी किया है अमिताभ बच्चन की वजह से कुछ फिल्मों में उनके रोल काटे गए तो कुछ फिल्में उन्हें छोड़नी भी पड़ीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जितेंद्र की वो फिल्म जिसने हिला दिया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का करियर, बन गई थी कल्ट क्लासिक

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वालेशख्स का असली नाम क्या है?