जब रेखा के लिए एक शख्स की अमिताभ बच्चन ने कर दी थी पिटाई, जान कर दंग रह जाएंगे ये दिलचस्प किस्सा

भले ही पूरा जमाना जानता हो लेकिन खुद अमिताभ और रेखा ने कभी अपने बीच रिश्ते को नहीं स्वीकारा. अमिताभ और रेखा के प्यार के किस्सों की चर्चा आज कई दशक बाद भी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब रेखा के लिए अमिताभ ने कर दी थी शख्स की पिटाई
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के मंच पर नये कश्मीर के स्वर Singer Qazi Touqeer ने क्या कहा? | Sonu Nigam