Amitabh Bachchan ने जब पहली और आखिरी बार ऊंची आवाज में पिता से की थी बात, Harivansh Rai Bachchan ने कविता में दिया था जवाब

Amitabh Bachchan asked his father why you born me: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन ने जब एंग्री अंदाज में अपने पिता से पूछा कि आपने मुझे जन्म क्यों दिया? कैसा था हरिवंश राय का जवाब आइए आपको बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब पहली और आखिरी बार ऊंची आवाज में अपने पिता से बोले अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि बड़े पर्दे पर उनका एंग्री लुक दर्शकों को खूब पसंद आता है. लेकिन जब एक बार गुस्से में आकर उन्होंने अपने पिताजी से सवाल कर लिया तो उनकी बोलती कैसे बंद हुई आइए आपको दिखाते हैं अमिताभ बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वह बता रहे हैं कि पिताजी से ऊंची आवाज में बात करने पर किस तरह से उनके पिता ने इसका जवाब कविता के अंदाज में दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जब अमिताभ बच्चन ने पिता से पूछा आपने मुझे पैदा क्यों किया

इंस्टाग्राम पर bal_salunke_999 नाम से बने पेज पर कौन बनेगा करोड़पति का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और आमिर खान साथ में नजर आ रहे हैं, अमिताभ बच्चन ने अपने जवानी के दौर का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब पहली और आखिरी बार उन्होंने अपने पिताजी से गुस्से में कहा कि आपने मुझे पैदा क्यों किया? इस पर अमिताभ बच्चन के पिताजी ने कुछ नहीं कहा और अगले दिन जब सुबह वह टहलने गए तो अपने तकिए के पास एक पेपर छोड़कर गए, जिसमें एक कविता लिखी हुई थी.

अमिताभ बच्चन के लिए पिता की कविता

अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने नयी लीक नाम की कविता अमिताभ बच्चन के लिए लिखी. उसकी लाइन कुछ ऐसी थी- जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर मेरे लड़के मुझसे पूछते हैं, हमें पैदा क्यों किया था और मेरे पास इसके सिवा कोई जवाब नहीं है कि मेरे बाप ने भी मुझसे बिना पूछे मुझे पैदा किया था और मेरे बाप के बाप ने बिना पूछे, उनके बाप ने उन्हें और मेरे बाबा से बिना पूछे उनके बाप ने उन्हें पैदा किया. जिंदगी और जमाने की कशमकश पहले भी थी, अब भी है शायद ज्यादा, आगे भी होगी शायद और ज्यादा. तुम ही नई लीक धरना, अपने बेटे को उससे पूछ कर पैदा करना. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 1 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

फेमस कवि थे अमिताभ बच्चन के पिता
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध हिंदी कवि थे, उनकी मां तेजी बच्चन एक सोशल वर्कर थीं. हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने 11 अक्टूबर 1942 को अमिताभ बच्चन को जन्म दिया. हालांकि, 18 जनवरी 2003 को अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का देहांत हो गया था.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Munir के बाद Shehbaz...आई जंग वाली आवाज़! | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article