जब अजय देवगन का यह मजाक महिला को पड़ गया था भारी, जहर खाकर हो गई थी अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा किस्सा

अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे नाम भी इसी लिस्ट में आते हैं, जो अक्सर सेट पर प्रैंक करते रहते हैं. लेकिन एक बार अजय देवगन का मजाक इतना भारी पड़ गया था कि एक महिला अस्पताल पहुंच गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उल्टा पड़ गया था अजय देवगन का प्रैंक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अगर शरारती सितारों की बात हो, तो अजय देवगन का नाम जरूर आता है. उनकी गंभीर शक्ल देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि वो इतने बड़े मजाकिया हैं. कई एक्ट्रेस जैसे करीना कपूर और परिणीति चोपड़ा खुद बता चुकी हैं कि अजय देवगन ने उनके साथ मजाक किए हैं. अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे नाम भी इसी लिस्ट में आते हैं, जो अक्सर सेट पर प्रैंक करते रहते हैं. लेकिन एक बार अजय देवगन का मजाक इतना भारी पड़ गया था कि एक महिला अस्पताल पहुंच गई थी.

उल्टा पड़ा सिंघम का मजाक

अजय देवगन ने खुद एक किस्सा याद किया था, जब उनका मजाक उल्टा पड़ गया. उन्होंने बताया कि यह प्रैंक उन्होंने अपने एक को-स्टार की पत्नी के साथ किया था, जिसकी नई-नई शादी हुई थी. दरअसल, जब वो महिला अपने पति से मिलने आती थी, तो अजय देवगन मजाक में उसे ये कहते कि उसके पति का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. भले ही उस महिला को पता था कि अजय देवगन मजाक करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे वो इस बात को सच मानने लगी.

अजय देवगन ने बताया कि शूटिंग रात को होती थी, और महिला सुबह अपने पति से मिलती थी. अजय देवगन और उनकी टीम रोज उसे यही कहते कि उसका पति रात को शूटिंग के बहाने कहीं और चला जाता है, जबकि असल में कोई शूटिंग होती ही नहीं. महिला हर बार कहती थी कि उसे अपने पति पर भरोसा है और अजय देवगन की शरारतों की उसे खबर है. लेकिन यह मजाक पूरे आठ दिन चला. नौवें दिन सबको पता चला कि महिला ने जहर की गोलियां खा लीं और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वो लगातार अपने पति से लड़ती रही थी और ये जानने की कोशिश कर रही थी कि वो आखिर कर क्या रहा है.

Advertisement

करीना कपूर भी बनीं मजाक का शिकार

करीना कपूर के साथ भी अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी ने कई बार प्रैंक किए. 'गोलमाल 3' की शूटिंग के दौरान, दोनों ने पहले से प्लान करके करीना को डराने के लिए एक भूत की कहानी शुरू की. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन उन्हें होटल में भूत की कहानियां सुनाकर डराते थे. वो डर जाती थीं और अजय देवगन-रोहित से कहती थीं कि अब बस करो, लेकिन वो दोनों रुकते नहीं थे. होटल भी सुनसान जगह पर था और वहां ज्यादा मेहमान नहीं होते थे, जिससे माहौल और डरावना लगने लगता था. लेकिन करीना ने ये भी कहा कि वो डर को खुद पर हावी नहीं होने देती थीं और अजय देवगन को उनकी शरारतों में जीतने नहीं देती थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mock Drill Latest News: युद्ध में Bunker ऐसे बचाता है जान