जब ऐश्वर्या राय ने कहा था 'माई नेम इज नॉट खान', देखते रह गए थे अभिषेक बच्चन, बोलीं थीं- द बच्चन...

कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के सामने करण जौहर की बोलती बंद कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करण जौहर के शो में ऐश्वर्या ने की थी बच्चन्स की तारीफ
नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की स्टार बहू ऐश्वर्या राय बच्चन आज भले ही फैमिली से अलग रहती हों, लेकिन उनके मन में आज भी इस रिस्पेक्टेड फैमिली के लिए सम्मान कम नहीं हुआ है. ऐसा कई बार देखने और सुनने को मिला है, जब ऐश ने अपने ससुरालियों की कभी भी नाक नीचे नहीं होने दी है. ऐश ने फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण सीजन 3 (2010) में अपने स्टार हसबैंड अभिषेक बच्चन संग दस्तक दी थी. यहां भी एक्ट्रेस ने करण के सवालों में अपनी फैमिली को ही बेस्ट बताया था. पूर्व मिस वर्ल्ड आज निजी अनबन के चलते अपने ससुराल वालों से अपनी इकलौती बेटी आराध्या बच्चन संग रहती हैं. वहीं, बीच में फंसे अभिषेक बच्चन का प्यार पत्नी और फैमिली दोनों के लिए बराबर है.

ऐश ने बचाई बच्चन फैमिली की लाज
कॉफी विद करण में जब ऐश से पूछा गया, अमिताभ बच्चन के लिए एक शब्द... तो  ऐश ने कहा बेस्ट..बेस्ट...बेस्ट'. फिर एक्ट्रेस से पूछा गया कि करीना और प्रियंका में बेस्ट एक्ट्रेस कौन है? ऐश ने करीना का नाम लिया. इसके बाद करण ने पूछा शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ में ऑल सीजन कौन बेहतर? इतने में अभिषेक ने बीच में बोलते कहा और भी एक्टर्स के नाम शामिल करों और फिर ऐश ने जवाब दिया  'द बच्चन ऑल द सीजन' और माई नेम इज नॉट खान'. ऐश का जवाब सुन करण के मुंह से ओह माई गॉड निकला और अभिषेक की गर्व से छाती छोड़ी हो गई. कुल मिलाकर रैपिड फायर राउंड में ऐश्व ने बच्चन फैमिली को कहीं भी नीचे नहीं गिरने दिया.

जब ऐश-अभिषेक की फैली तलाक की खबरें

गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले एक बी-टाउन पार्टी में ऐश्वर्या राय को बच्चन फैमिली से कटते हुए देखा था. ऐश अपनी बेटी आराध्या संग और अभिषेक फैमिली के साथ पार्टी एन्जॉय कर रहे थे. यह सब देख अटकलें लगना शुरू हो गया था कि ऐश और अभिषेक के रास्ते अलग हो चुके हैं और इसके बाद दोनों के तलाक की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. इस वाकया के बाद कपल को कई इवेंट्स और पार्टी में साथ में देखा गया, जिसके बाद इनके तलाक की खबरों पर विराम लगा. हाल ही में भी ऐश-अभिषेक एक पार्टी में साथ में एन्जॉय करते देखे गए थे. 


 

Featured Video Of The Day
Indian Army में सबसे ज़्यादा मेडल पाने वाले नायब सूबेदार चुन्नीलाल की कहानी | Watan Ke Rakhwale