जब अभिषेक बच्चन ने किया था ऐश्वर्या राय को प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने कहा था- हमको क्या लेना देना...

गुरु के प्रीमियर के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था, इसके बाद उन्होंने पापा अमिताभ बच्चन को फोन करके इस बारे में बताया, जानते हैं क्या था बिग बी का रिएक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक ने किया ऐश्वर्या को प्रपोज, अमिताभ बच्चन का ये आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बी टाउन के सबसे फेमस कपल में से एक हैं, उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं. दोनों ने 2007 में शादी की थी और अपनी लव स्टोरी को उन्होंने लाइमलाइट से दूर रखा था, लेकिन आज हम आपको बताते हैं उस समय के बारे में जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया और इसके बाद उन्होंने अपने पापा अमिताभ बच्चन को फोन पर बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया हैं, इस पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन क्या था.

अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था ऐश्वर्या को प्रपोज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ कई फिल्में की, जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, गुरु, रावण और धूम 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म गुरु का न्यूयॉर्क में प्रीमियर था, जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया. एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि अभिषेक ने एक अंगूठी के साथ उन्हें गुरु के प्रीमियर के दौरान प्रपोज किया था और उन्होंने भी शादी के लिए हां कर दिया था.

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर कैसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

मिडडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया था कि ऐश्वर्या को प्रपोज करने के बाद अभिषेक ने उन्हें कॉल किया. बिग बी ने उस पल को याद किया जब उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या के साथ दिल खोलकर बात की थी और कहा कि- मैंने ऐश्वर्या से पूछा कि क्या वह खुश हैं? उन्होंने कहा हां. मैंने उन्हें पिक किया और घर ले गया. मैंने उनसे कहा कि यह तुम्हारा घर है, हमको क्या लेना देना. इसके बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को गुपचुप तरीके से शादी की, 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Prashant Kishor का सियासी गणित, Bihar में बैठेगा फिट? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article