जब इस अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए थे आमिर खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान, कुछ यूं बांधा था समां

एक्टर दीपक तिजोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना क्लिप शेयर किया है. इसमें आमिर खान, शाहरुख खान, और सैफ अली खान दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दीपक तिजाोरी की फिल्म में शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान
नई दिल्ली:

एक्टर दीपक तिजोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी क्लिप शेयर की है. इसमें आमिर खान, शाहरुख खान, और सैफ अली खान दिख रहे हैं. यह क्लिप फिल्म 'पहला नशा (1993)' का है, जिसमें तीनों ने  कैमियो किया है. इस फिल्म में सभी अपनी फिल्मों के नाम या डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं. क्लिप में राहुल रॉय दीपक से कहते दिख रहे हैं, बाजीगर से तो हर किसी को आशिकी हो जाएगी. राहुल ने महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म आशिकी में काम किया था. इसमें दीपक और अनु अग्रवाल भी थे.

वहीं सैफ वीडियो में कहते दिख रहे हैं. इसी तरह एक्टरों के खानदान में अच्छी फिल्मों की परंपरा बनाए रखना. सैफ ने परम्परा (1993) में अभिनय किया था, जो यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में सुनील दत्त, विनोद खन्ना, आमिर खान, अश्विनी भावे, राम्या कृष्णा, रवीना टंडन, नीलम कोठारी और अनुपम खेर भी थे.

Advertisement

आगे क्लिप में शाहरुख दीपक से कहते हैं, ''तुमने तो चमत्कार कर दिया, जेंटलमैन. मैं तो तुम्हारा दीवाना हो गया.'' चमत्कार, दीवाना और राजू बन गया जेंटलमैन 1992 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्में थीं. चमत्कार में शाहरुख के अलावा नसीरुद्दीन शाह और उर्मिला मातोंडकर भी लीड रोल में थे. राजू बन गया जेंटलमैन में जूही चावला, नाना पाटेकर और अमृता सिंह भी नजर आए थे. दीवाना में शाहरुख के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर थे. आगे सुदेश बेरी ने तब दीपक से कहा, "एक्टरों के वंश में अपना नाम रोशन करना. उन्होंने 1992 में आई फिल्म वंश में एक्टिंग किया था. 

Advertisement

क्लिप के आखिरी में आमिर कहते हैं, "लेकिन लेकिन जो जीता, वही सिकंदर." 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के अलावा आयशा जुल्का, दीपक, पूजा बेदी और कुलभूषण खरबंदा थे.

Advertisement

बता दें कि निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पहली फिल्म पहला नशा में दीपक पूजा भट्ट, रवीना टंडन और परेश रावल के साथ लीड रोल में थे. फिल्म में जूही चावला की भी एक कैमियो थी. यह अब तक की एकमात्र फिल्म है जिसमें आमिर और शाहरुख सैफ, राहुल और सुदेश के साथ किसी क्लिप में हैं.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद