जब आमिर खान ने गोविंदा की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बता दिया था वल्गर और वाहियात, एक्टर को पता चला तो...

डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी एक सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेविड धवन और गोविंदा की एक फिल्म को आमिर ने वल्गर बता दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोविंदा के लिए आमिर खान ने कह दी थी ये बड़ी बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आज भी गोविंदा हीरो नंबर वन के नाम से जाने जाते हैं. कॉमेडी के मामले में उनका कोई जवाब नहीं. उनकी कॉमेडी टाइमिंग से लेकर मोनोलॉग्स और डांस स्टाइल सब कुछ एक मानक बन चुका है. आज के बॉलीवुड एक्टर्स कॉमेडी रोल्स के लिए गोविंदा को फॉलो करते हैं. गोविंदा एक ऐसे सुपरस्टार भी हैं, जो किसी एक खास जोनर की फिल्मों के लिए नहीं बल्कि हर तरह के किरदारों में जान भर देने के लिए जाने जाते हैं. डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी एक सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने साथ में जो भी फिल्में की सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेविड धवन और गोविंदा की एक सुपरहिट फिल्म को आमिर खान ने वल्गर और उटपटांग फिल्म बता दिया था.

साल 1993 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म आंखें न केवल सुपरहिट रही बल्कि उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. लेकिन इस फिल्म को मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने वाहियात और वल्गर फिल्म बता दिया. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा कि, 'आंखें फिल्म के डायरेक्टर डेविड मेरे दोस्त हैं, मैंने उन्हें कहा कि मुझे ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. मुझे फिल्म की कुछ चीजें वल्गर लगीं'.

आमिर ने आग कहा कि, ‘ये फिल्म उस वक्त इसलिए चल इसलिए गई क्योंकि, तब मुंबई में ब्लास्ट हुआ था. उस टाइम लोग बहुत नाकारात्मक हो गए थे और उन्हें फुलऑन एंटरटेनर फिल्म चाहिए थी. ऐसे में उस वक्त कोई भी वाहियात और उटपटांग फिल्म लोगों को पसंद आई'. हालांकि गोविंदा ने आमिर के इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच और पसंद होती है. अगर आमिर को ये फिल्म ऐसी लगी तो ये उनकी पर्सनल चॉइस है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट
Topics mentioned in this article