बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने खुद बताया था कि उनकी 309 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. इसमें माधुरी दीक्षित समेत कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं. यहां तक कि संजू बाबा का नाम सदाबहार ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रेखा संग भी जुड़ चुका है. एक्टर खुद तीन शादियां रचा चुके हैं. जानकर हैरानी हो सकती है कि संजय दत्त हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को भी प्रपोज कर चुके हैं. इस बारे में खुद दिग्गज एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं. बीते साल संजय दत्त के 65वें जन्मदिन पर यह राज खुला था और अब आगामी 29 जुलाई को एक्टर 66 साल के हो जाएंगे. इससे पहले जानते हैं इस किस्से के बारे में.
जब संजय दत्त ने किया सायरा बानो को प्रपोज
सायरा बानो ने एक्टर के बर्थडे पर इस बात से पर्दा उठाया था. दिग्गज अभिनेत्री ने बताया था कि जब संजय दत्त छोटे थे तो उन्होंने उनके सामने क्या प्रस्ताव रखा था. इस खुलासे के दौरान सायरा ने दिलीप कुमार और संजय दत्त की एक तस्वीर भी शेयर की थी और बताया था कि दोनों परिवार के बीच दोस्ताना संबंध थे. फिर उन्होंने बताया , 'संजय मेरे लिए एक परिवार की तरह थे, मेरा पूरा परिवार उन्हें बड़ा होते हुए देख चुका है, नरगिस हमारे घर फंक्शन में संजय को भी लाती थी, वो बहुत क्यूट थे, नरगिस मुझसे मिलती और संजू से कहती थी अब बोलो घर पर क्या कहते थे, फिर संजू मेरी तरफ देखते और कहते मैं शैला बानो से शादी करूंगा, यह बहुत क्यूट पल था, मुझे ऐसा लगता है कि मैं और शर्मिला संजू के सबसे फेवरेट हैं'.
संजय दत्त ने रचाई तीन शादी
आपको बता दें, संजय दत्त तीन शादी कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने ऋचा शर्मा को पत्नी बनाया और इससे उन्होंने एक बेटी त्रिशाला दत्त हुई. 1996 में ऋचा का बीमारी के चलते निधन हो गया. इसके दो साल बाद एक्टर ने रिया पिल्लई से शादी की और यह रिश्ता 2008 तक चला. इसी साल एक्टर की जिंदगी में मान्यता दत्त की एंट्री हुई और अब एक्टर अपनी तीसरी पत्नी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं. इस शादी से एक्टर को दो बच्चे (बेटा-बेटी) हैं. संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 में दिख रहे हैं और अब वह अखंड 2, धुरंधर, द राजा साहब, शेरा दी कौम पंजाबी, केडी- द डेविल और बाप में नजर आएंगे.