जब 21 साल की ऋचा चड्ढा को ऑफर हुआ था ऋतिक रोशन की मां का रोल, इस बात का लगा था बुरा

जब ऋचा से पूछा गया कि क्या उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर पर गुस्सा आता है तो उन्होंने जवाब दिया कि असल में वह परेशान थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋचा चड्ढा
नई दिल्ली:

फुकरे सीरीज में भोली पंजाबन के रोल के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा ने दर्शकों से काफी तारीफें बटोरी हैं. इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान और लव सोनिया जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. एक्ट्रेस ने याद किया कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर हुआ था. जबकि वो उम्र में उनसे बड़े हैं.

ऋचा चड्ढा को ऑफर हुआ था ऋतिक रोशन की मां का रोल

एबीपी न्यूज के साथ एक बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने याद किया कि कैसे उन्हें एक फिल्म में ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर हुआ था. यह रोल ऋचा को तब ऑफर हुआ था जब वह केवल 21 साल की थीं और वह उनसे बड़े थे. मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे यह उन कलाकारों के साथ अन्याय है जो ज्यादा उम्र के हैं और जिनके पास पहले से ही सीमित मौके हैं.

जब ऋचा से पूछा गया कि क्या उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर पर गुस्सा आता है तो उन्होंने जवाब दिया कि असल में वह परेशान थीं क्योंकि वह उस समय 21 साल की थीं. हालांकि किसी ने कास्टिंग डायरेक्टर को यह बताया था कि वह बड़ी उम्र की महिलाओं का रोल असरदार तरीके से करती हैं. इसलिए बिना ज्यादा सोचे-समझे उन्होंने उन्हें यह रोल ऑफर कर दिया. उन्होंने आगे कहा, “बाद में जिस एक्टर ने असल में वह रोल किया वह एक बहुत अच्छे कलाकार हैं. इसलिए मुझे लगा कि यह गलत है कि आप यंग और अट्रैक्टिव एक्टर्स को ले रहे हैं और उन्हें बूढ़ा बना रहे हैं."

Advertisement

ऋचा का मानना था कि यह न केवल उनके लिए बल्कि उन पुराने कलाकारों के साथ भी अन्याय था जो इस रोल के लिए ज्यादा फिट हैं. उन्होंने आगे इस रोल के लिए मना करने को याद करते हुए कहा, “तो उसूल के हिसाब से भी मैंने मन किया था. बाकी उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कभी बुलाया नहीं वो अलग बात है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?