स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद क्या कर रहे हैं पलाश मुच्छल? सामने आई बड़ी अपडेट

म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल पिछले कुछ दिनों से स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी को लेकर चर्चा में थे लेकिन ऐन मौके पर हालात कुछ ऐसे बने कि शादी कैंसल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज कल क्या कर रहे हैं पलाश मुच्छल?
Social Media
नई दिल्ली:

क्रिकेटर स्मृति मंधाना से ब्रेकअप और शादी टूटने के बाद पलाश अब मूवऑन कर आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई जिम्मेदारी संभाली है. उनकी पहली फिल्म में अभिनेता श्रेयस तलपड़े काम करने वाले हैं और पलाश इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे. यह फिल्म अभी तक बिना नाम (अनटाइटल्ड) है और इसमें श्रेयस एक आम आदमी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी है. तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा, "श्रेयस तलपड़े पलाश मुच्छल की अगली फिल्म में लीड रोल करेंगे. यह फिल्म मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और श्रेयस इसमें एक साधारण इंसान का किरदार निभाएंगे."

इस घोषणा के साथ ही उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है. श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ सालों से अपनी मजबूत एक्टिंग के लिए चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने 'गोली मार के ले लो', 'कट्टी बट्टी', 'तारीख', 'पुणेरी मिसाल', 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमेडी और ड्रामा दोनों में गहरी पकड़ है, जिसकी वजह से वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. अब पलाश मुच्छल के साथ उनका यह प्रोजेक्ट उन्हें एक नए अंदाज में पेश करेगा.

यहां देखें तरण आदर्श का ट्वीट:

वहीं, पलाश मुच्छल सिंगर, म्यूजिक कंपोजर के साथ ही डायरेक्टर भी हैं. पलाश 'भूतनाथ रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हैं और कई मशहूर गानों को कंपोज भी कर चुके हैं. वह उभरते हुए निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में कहानी कहने का अनोखा तरीका अपनाया है.

उनकी फिल्में ज्यादातर रोजमर्रा की जिंदगी, इंसानी रिश्तों और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होती हैं. उन्होंने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'काम चालू है' और साल 2022 की फिल्म 'अर्ध' का निर्देशन किया है. वहीं, नई फिल्म का बैकग्राउंड मुंबई शहर है, जो अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी, सपनों और संघर्षों के लिए जाना जाता है. आम आदमी की कहानी मुंबई की गलियों, लोकल ट्रेनों और उसकी चमक-धमक से जुड़ी होने की उम्मीद है.

पलाश की नई फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. अभी तक फिल्म का टाइटल, अन्य कलाकारों के नाम और रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Techie Drowned: जहां डूबी युवराज की कार, आज वहां एक्शन, ट्रक ड्राइवर ने क्या बताया?