संजय कपूर की 30,000 करोड़ की दौलत से करिश्मा के बच्चों को क्या-क्या मिलेगा? प्रिया कपूर के हाथ आएगा ये सब

संजय कपूर की मौत के बाद परिवार में वारिस को लेकर विवाद भी सामने आया. उनकी मां रानी कपूर ने आरोप लगाया कि शोक के समय उन्हें अहम फैसलों से दूर रखा गया और कुछ दस्तावेज़ों पर दबाव में हस्ताक्षर कराए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा के बच्चों को संजय की प्रॉपर्टी से क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और अरबपति कारोबारी संजय कपूर का 12 जून को लंदन में अचानक निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वे गॉर्ड्स पोलो क्लब में पोलो मैच खेलते समय अस्वस्थ महसूस करने लगे और थोड़ी देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. मौके पर ही उनकी जान चली गई. करीबी सूत्रों के अनुसार, खेल के दौरान उनके गले में मधुमक्खी चली गई थी और उसके डंक ने यह हार्ट अटैक ट्रिगर किया. संजय कपूर सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के चेयरमैन थे, जो दुनिया की प्रमुख ऑटो कंपोनेंट कंपनियों में से एक है. अपने पिता डॉ. सुरिंदर कपूर के निधन के बाद 2015 में उन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी और इसे नए बाजारों तक पहुंचाया. 

जेफ्री मार्क ओवर्ली बने नए चेयरमैन

कंपनी का मार्केट कैप करीब 31,000 करोड़ रुपये (4 बिलियन डॉलर) है. संजय के निधन के बाद शेयरों में 7% की गिरावट आई और कंपनी में उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज हो गईं. कंपनी ने बयान जारी कर कहा, "संजय कपूर की सोच और मेहनत हमारी कंपनी के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी. हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स को भरोसा दिलाते हैं कि कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा". फिलहाल कंपनी का मैनेजमेंट बोर्ड चला रहा है और हाल ही में जेफ्री मार्क ओवर्ली को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

मां रानी कपूर के आरोप 

Sunjay Kapur की मौत के बाद परिवार में वारिस को लेकर विवाद भी सामने आया. उनकी मां रानी कपूर ने आरोप लगाया कि शोक के समय उन्हें अहम फैसलों से दूर रखा गया और कुछ दस्तावेज़ों पर दबाव में हस्ताक्षर कराए गए. उन्होंने कंपनी बोर्ड पर आरोप लगाया कि बिना परिवार की सहमति के संजय की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रानी कपूर के पास 2019 से ही कोई शेयर नहीं है और सारे फैसले नियमों के तहत लिए गए.

करिश्मा और उनके बच्चों को क्या मिला?

फोर्ब्स के मुताबिक, संजय कपूर की कुल संपत्ति करीब 1.2 बिलियन डॉलर (10,300 करोड़ रुपये) थी. उनकी वसीयत और ट्रस्ट के तहत संपत्ति की जिम्मेदारी अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को मिलेगी. इसका मतलब है कि उनके बेटे अजेरियस का हिस्सा अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मां के जरिए मैनेज होगा.

आपको बता दें कि संजय की दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से हुई थी. दोनों का 2016 में तलाक हो गया था. इस शादी से हुए बच्चे समायरा (20) और कियान (14) के लिए भी वित्तीय इंतजाम पहले ही कर दिए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बच्चों को 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स गिफ्ट किए गए थे. साथ ही, उन्हें हर महीने 10-10 लाख रुपये की नियमित आय सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा, संजय कपूर के पिता के नाम की एक प्रॉपर्टी (घर) भी करिश्मा कपूर को कस्टडी अलॉटमेंट के दौरान दी गई थी.

Featured Video Of The Day
JNU Protest: नफरती नारों से फिर गूंजा JNU, इतनी नफरत कौन भर रहा? | Malika Malhotra | Delhi | JNSU