अहान पांडे की सैयारा देखकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और महेश भट्ट ने क्या किया?

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सैयारा का दर्शकों ने रिव्यू दे दिया है तभी तो फिल्म 400 करोड़ पार की कमाई कर चुकी है. लेकिन सेलेब्स आलिया, रणबीर और महेश भट्ट ने क्या कहा जानें यहां...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा देख भट्ट परिवार का कैसा था रिएक्शन
नई दिल्ली:

जब से सैयारा रिलीज़ हुई, तब से निर्देशक मोहित सूरी को बहुत से फ़ोन आ रहे हैं. निर्माता, निर्देशक और कलाकार सभी उन्हें फ़िल्म के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मोहित सूरी भट्ट परिवार का हिस्सा हैं और महेश भट्ट की फ़िल्मों से उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, इसलिए भट्ट परिवार की प्रतिक्रिया उनके लिए अहम है. वहीं दर्शकों को भी यह जानने में रुचि है कि आलिया और महेश भट्ट को फ़िल्म कैसी लगी. भट्ट परिवार के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा – “आलिया ने फ़िल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच जाकर टिकट लेकर फ़िल्म देखी और उन्हें बहुत अच्छी लगी. फ़िल्म ख़त्म होने के बाद उन्होंने अहान और अनीत के फ़ोन नंबर मुझसे लिए और उन दोनों से बात भी की.” वहीं महेश भट्ट के बारे में बात करते हुए मोहित बोले – “महेश भट्ट ने मुझे दो पेज लंबा संदेश लिखा था, और कहा — चल अब रोना बंद कर.”

आगे मोहित कहते हैं कि महेश ने आदित्य चोपड़ा से फ़ोन पर बात की और आप समझ सकते हैं, जब दो लीजेंड बात करते हैं तो कैसा होता है.” रणबीर कपूर के बारे में बताते हुए मोहित ने कहा – “रणबीर ने फ़िल्म देखी और उन्हें अच्छी लगी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने अच्छी फ़िल्म बनाई है और अब फ़िल्म हिट हो गई है, तो फ़िल्में-विल्में बहुत हो गईं — जा और जाकर छुट्टी मना.”

मोहित सूरी के फ़िल्मी करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि उनकी किसी फ़िल्म को इतनी बड़ी प्रशंसा मिली है और कमाई के मामले में भी उनकी फ़िल्म ने इतना बड़ा आंकड़ा छुआ है. इस सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी नाकामयाबी पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर का लो फेज़ कौन-सा था, तो उन्होंने कहा – “जब भी उनकी कोई फ़िल्म नहीं चली, उनका आत्मविश्वास टूटता था और ऐसा हर बार फ़िल्म की नाकामयाबी के साथ होता था.”

मोहित ने अपने फ़िल्मी करियर में ज़हर, आशिक़ी 2, एक विलन और मलंग जैसी कामयाब फ़िल्में दी हैं, पर सफलता के मामले में सैयारा अब उनकी फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में टॉप पर है, क्योंकि उनकी किसी भी फ़िल्म के लिए सैयारा जैसा क्रेज़ नहीं देखा गया, और न ही सैयारा जैसा कारोबार किसी फ़िल्म का हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: Tariq Rahman की जान के पीछे Muhammad Yunus की जमात? | Syed Suhail