वेलकम के बल्लू ने NDTV के साथ साझा किया दर्द, बोले- 25 दिन के एग्रीमेंट में करवाया 110 दिन काम

वेलकम फिल्म को लेकर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मुश्ताक खान ने दिल खोलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह उनसे 110 दिन काम करवाकर सिर्फ 25 दिन के पैसे दिए गए...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेलकम के इस एक्टर के साथ हुई नाइंसाफी
नई दिल्ली:

वेलकम मूवी देखते-देखते आप हंसते-हंसते लोटपोट हो सकते हैं. फिर आप चाहे वेलकम का पहला भाग देखिए या दूसरा भाग देखिए. हंसाने में दोनों ही पार्ट्स आपको कहीं कम नहीं लगेंगे. इसी फिल्म का एक कैरेक्टर था बल्लू. जिसे आप उदय भाई और मजनूं भाई की गैंग में देखा होगा. ये किरदार निभाया था मुश्ताक खान ने. मुश्ताक खान काफी सीनियर कलाकार हैं. जिन्हें आपने कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल अदा करते हुए देखा होगा. मुश्ताक खान ने इस फिल्म में मिली फीस पर एनडीटीवी से खुलकर बात की है.

मुश्ताक खान का फुल इंटरव्यू

मुश्ताक अहमद पिछले दिनों काफी सुर्खियों में थे. उनका एक स्टेटमेंट इस हेडलाइन के साथ कई जगह वायरल हुआ था कि अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम उन्हें फीस मिली थी. इस मामले में मुश्ताक खान ने एनडीटीवी से भी खास बातचीत की. इस चर्चा में मुश्ताक खान ने बताया कि उनका एग्रीमेंट 25 दिन के काम के हिसाब से हुआ था. उन्होंने कहा कि 25 दिन का एग्रीमेंट होता है. तो, वो 30 दिन या 35 दिन काम करने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन वेलकम वन में उन्होंने करीब 90 दिन काम किया और वेलकम 2 का उनका शेड्यूल चला था 110 दिन तक. इस लिहाज से वो चार गुना ज्यादा काम कर चुके थे.

Advertisement

मुश्ताक खान का कहना है कि आम तौर पर ऐसा होता है तो फिल्म के मेकर्स बाद में फीस अदा कर देते हैं. लेकिन वेलकम के मेकर्स से वो बार बार इस बारे में बात करते रहे. लेकिन उन्हें उनकी तरफ से कुछ नहीं मिला. आपको बता दें कि मुश्ताक खान वेलकम मूवी में बल्लू के किरदार में थे. जिनका एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था कि मैं बहुत बड़ा हॉकी खिलाड़ी था. एक दिन उदय भाई के लिए मुंह से कुछ गलत निकल गया तो मजनूं भाई ने मेरी टांग के टुकड़े टुकड़े कर दिए. लेकिन आदमी बहुत अच्छे हैं. अस्पताल ले जाकर मेरी नकली टांग लगवाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala में Vizhinjam Port, UP में Ganga Expressway पर Runway, विकास को रफ्तार दे रहा Adani Group
Topics mentioned in this article