वेलकम फिल्म के एक्टर का सालों बाद छलका दर्द, बोले- अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम थी फीस

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर सालों तक काम किया और खूब नाम भी कमाया. फिल्म चाहे हिट रही हो या फ्लॉप लेकिन इन अदाकारों को जरूर याद किया गया. ऐसा ही एक नाम है मुश्ताक खान.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वेलकम फिल्म के एक्टर का छलका दर्द
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर सालों तक काम किया और खूब नाम भी कमाया. फिल्म चाहे हिट रही हो या फ्लॉप लेकिन इन अदाकारों को जरूर याद किया गया. ऐसा ही एक नाम है मुश्ताक खान. मुश्ताक ने 90 के दशक से अब तक ढेरों फिल्मों में काम किया. फिल्म वेलकम में उनके रोल के लिए उन्हें खास पहचान मिली. मुश्ताक ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वेलकम के लिए उनकी पेमेंट अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम थी.

इस तरह का होता है व्यवहार

एक पॉडकास्ट में मुश्ताक खान ने कहा कि, ‘फिल्म में मेरा पेमेंट अक्षय कुमार के स्टाफ से कम हो सकता है. दुर्भाग्य ये है कि हमारी फिल्में स्टार्स पर बहुत पैसा खर्च करती हैं. हम इकोनॉमी क्लास से यात्रा करते हैं और प्रोड्यूसर जो होटल बुक करवाते हैं, उसमें रुकते हैं. दुबई में मुझे जो होटल अलॉट हुआ था, वह वही होटल था, जिसमें अक्षय का स्टाफ रुका हुआ था. बड़ी फिल्मों में ऐसा अक्सर होता है'.

युवा पीढ़ी ला रही बदलाव

मुश्ताक ने आगे कहा कि नई पीढ़ी ने प्रोड्यूसर्स इस असमानता को खत्म कर रहे हैं. ‘मैं स्त्री 2 में काम कर रहा हूं. वहां बहुत सम्मान मिलता है, सभी साथ काम करते हैं और बैठते हैं. इसके पहले मैंने ‘रेलवे मैन' में काम किया, उस फिल्म का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा'. बता दें कि मुश्ताक खान ने राउडी राठौड़, गोपी किशन, वेलकम, एक और एक ग्यारह, वांटेड, मुझसे शादी करोगी और हाल ही में गदर 2 में काम किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu
Topics mentioned in this article