नेटफ्लिक्स पर जल्द ही ‘द एडम्स फैमिली' पर आधारित वेब सीरीज ‘वेडनेस्डे' का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है. इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ‘वेडनेस्डे' सीजन 1 ने नेटफ्लिक्स की सबसे अधिक देखी जाने वाली अंग्रेज़ी भाषा की सीरीज बनकर इतिहास रच दिया था. इस सीरीज को 12 नामांकनों में से 4 एमी अवॉर्ड भी मिले थे. पहले सीजन में कुल आठ एपिसोड थे, जो नवंबर 2022 में रिलीज़ हुआ था. अब दूसरे सीजन के रिलीज डेट का इंतजार है. ये नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है.
वेडनेस्डे सीजन 2 की रिलीज डेट क्या है?
हालांकि अभी तक दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.
क्या होगी वेडनेस्डे सीजन 2 की कहानी?
दूसरे सीजन में वेडनेस्डे एडम्स को नेवरमोर अकादमी में और अधिक रहस्यमय घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस सीज़न में नए किरदारों की भी एंट्री हो सकती है, जो कहानी को और अधिक दिलचस्प बना सकते हैं.
कब आएगा वेडनेस्डे सीजन 2 ट्रेलर?
वेडनेस्डे सीजन 2 का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेलर जारी किया जाएगा.
वेडनेस्डे सीजन 2 की स्टार कास्ट?
पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन में भी जेना ऑर्टेगा वेडनेस्डे एडम्स के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा कैथरीन जे्टा-जोन्स और लुइस गुजमैन भी अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगे.