शादी के बीच में दुल्हन का घुंघट उठा कर दूल्हा देखने लगा चेहरा, लगा 440 वोल्ट का झटका- VIDEO

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन शादी के रस्म पूरे करते दिख रहे हैं. तभी कुछ ऐसा होता है कि देखने वालों को हंसी आ जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी के बीच में दुल्हन का घुंघट उठा कर दूल्हा देखने लगा चेहरा
नई दिल्ली:

Wedding Video: शादी का मौका दूल्हा –दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. शादी के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं जो लोग काफी एंजॉय करते हैं. इस दौरान दूल्हा- दुल्हन और परिवार- दोस्त हंसी मजाक भी करते हैं और यह पल खास बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन (Bride -Groom) शादी के रस्म पूरे करते दिख रहे हैं. तभी कुछ ऐसा होता है कि देखने वालों को हंसी आ जाती है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है. सजे धजे दूल्हा- दुल्हन बैठे हैं. दुल्हन ने घुंघट की हुई है वहीं दूल्हे के माथे पर सेहरा बंधा है. एक महिला दुल्हन के घुंघट उठा रही है, तभी दूल्हा खुद उसके घुंघट जल्दी जल्दी हटाने लगता है. घुंघट हटाने के बाद दुल्हन का चेहरा देखते ही दूल्हा घबरा जाता है और घबराहट में पीछे हटता है और गिरने लगता है. वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन इस पर कोई रिएक्शन नहीं देती और उसकी आंखें बंद है, जबकि पीछे खड़ी लड़की हंसने लगती है. बाद में दूल्हा भी हसंने लगता है. दूल्हे के ऐसा करते हुए किसी ने वीडियो बनाई है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. 

वीडियो से साफ पता चलता है कि दूल्हे ने ऐसा मजाक में किया है. इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के पेज से शेयर किया गया है.  इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 
 

मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Harsil से Matali तक, Helicopter से कैसे पहुंच रही है राहत सामग्री? | Uttarakhand Cloudburst | IMD