Wedding Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. यूजर्स भी वीडियो को काफी एंजॉय करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की सास डंडा लिए खड़ी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सास सर पर साड़ी का पल्लू डाले दूल्हे के सामने खड़ी हैं और हाथ में डंडा है. इस वीडियो को देख कर फैंस की हंसी नहीं रूक रही है. सास को सामने पाकर दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक है.
वीडियो में सास को डंडा लिए देख कर एक पल के लिए आप भी सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि यह शादी का एक रस्म है. दरअसल हमारे देश में होने वाली शादियों में कई रश्मों रिवाज को निभाया जाता है. वीडियो की शुरुआत में दूल्हा गुस्से में मुंह फैलाए बैठा नजर आ रहा है.
वहीं सास दूल्हे को एक छोटे से डंडे से मारती नजर आ रही है. वीडियो में सास दूल्हे के गाल को डंडे से दिबाती नजर आ रही है. यह वीडियो कहा का है, यह नहीं पता. हालांकि वीडियो को देख कर साफ पता चलता है कि यह शादी में निभाया जाने वाला कोई रस्म है.
VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट