Video: विज्ञापन तो आपने बहुत से देखे होंगे. हर विज्ञापन का मकसद सिर्फ ये होता है कि जिस भी चीज के लिए उसे तैयार किया जाए, लोग उससे अट्रैक्ट हों. और, जरूरत पड़ने पर उसे खरीदें भी. मार्केट की इस दुनिया में क्या आप मान सकते हैं कि ऐसा कोई विज्ञापन भी हो सकता है जो आखिर तक समझ ही न आए. वैसे तो इस विज्ञापन को समझना उन लोगों के लिए बहुत आसान है जो अस्सी नब्बे के दशक के बच्चे रहे हैं. लेकिन आज की जनरेशन के लिए ये समझ पाना बहुत मुश्किल होगा कि एड में दिख रही ये चीज क्या है.
किस चीज का हो रहा प्रचार?
80s और 90s के सुनहरे पल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पुराना विज्ञापन शेयर किया है. इस विज्ञापन में एक कपल स्टूडियो की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई देता है. इसके बाद बहुत से लोग एक के बाद एक करके उस स्टूडियो में जाते हैं. वो स्डूटियो में बहुत सारे रोल लेकर जाते हैं. इस रोल से फोटोग्राफ प्रिंट होते हैं. जिसे देखकर लोग बहुत खुश होते हुए नजर आते हैं. बच्चों से लेकर बड़े तक ऐसे ही रोल लेकर इस शॉप पर जाते हैं. और फिर उनके सामने उनकी खूबसूरत फोटो प्रिंट हो कर आ जाती है. आप ये सोच रहे हैं कि ये एड किस चीज का है तो बता दें कि ये कोनिका स्क्वायर का विज्ञापन है.
क्या हैं ये रोल?
ये रोल असल में पहले फोटोग्राफी कैमरा में यूज होते थे. उन दिनों ढेरों फोटो खींचने की आजादी नहीं होती थी. तब एक रोल आया करता था. जिसमें निश्चित संख्या में ही फोटो खिंचा करते थे. ये रोल 24 और 36 फोटो वाले रोल होते थे.उस जमाने में ऐसे रोल लेकर लोग स्टूडियो में जाते थे और रोल वॉश करवाते थे. रोल वॉश करने वाले ऐसे ही स्टूडियो का ये एड है. जिसे देखकर कुछ यूजर्स ने लिखा कि उस दौर की यादें ताजा हो गईं. एक यूजर ने लिखा कि उसके पास आज भी ऐसा रोल है जो प्रोसेस नहीं हो सका है.
Deadpool and Wolverine: 6 फिल्में जो डेडपूल और वुल्वरिन के Game को समझने के लिए हैं जरूरी