Deadpool and Wolverine: डेडपूल और वुल्वरिन का लेना चाहते हैं भरपूर मजा, तो पहले देखें ये 5 फिल्में तभी समझ पाएंगे सुपरहीरोज की पूरी कहानी

Deadpool and Wolverine: डेडपूल ऐंड वुल्वरिन 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ये दो सुपरहीरो की कहानी है, अगर इस कहानी को गहरे तक समझना तो इन पांच फिल्मों को पहले देखना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deadpool and Wolverine: डेडमैन ऐंड वुल्वरिन से पहले जरूर देखें ये 5 फिल्में
नई दिल्ली:

Watch these 5 Films Before Deadpool and Wolverine: डेडपूल सीरीज की तीसरी फिल्म डेडपूल ऐंड वुल्वरिन 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. डेडपूल ऐंड वूल्वरिन को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुग, कन्नड़ और मलयालम में देखा जा सकेगा. बेशक दो सुपरहीरो एक साथ आ रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को पूरी तरह समझने के लिए इन दोनों सुपरहीरो की कुछ फिल्में है, जिन्हें देखना बेहद जरूरी है. बतौर वूल्वरिन ह्यू जैकमैन करीब दस फिल्मों में दिख चुके हैं. ये सफर साल 2000 में आई फिल्म एक्समैन से शुरू हुआ था. 2017 में आई लोगन को देखकर लगा था कि शायद अब वुल्वरिन की विदाई हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वुल्वरिन डेडपूल के साथ एक बार फिर दिखाई देने वाला है. इन दोनों को एकसाथ देखने से पहले पांच ऐसी फिल्में हैं जिन्हें फिर से देख लेना चाहिए.

डेडपूल (2016) 

ये पहली डेडपूल मूवी है. जिसमें रयान रेनॉल्ड्स इस भूमिका में दिखे. जो आम सुपरहीरो की इमेज से कुछ हटकर थे. उनका ये कैरेक्टर शार्प ह्यूमर, इंटेंस एक्शन और यूनिक नरेटिव स्टाइल से मिलकर बना था. हीरोइन के साथ उनका रोमांस भी फिल्म की खासियत बना.

डेडपूल 2 (2018)

इस सिक्वेल में डेडपूल की दुनिया थोड़ी और बड़ी होती दिखाई देती है. केबल जैसे कैरेक्टर भी इस फिल्म में दिखाई देते हैं. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ह्यूमर और सरप्राइज एलिमेंट की भी कमी नहीं है. डेडपूल इसी कड़ी में एक्स फोर्स भी बनाता है. 

Advertisement

डेडपूल ऐंड वुल्वरिन हिंदी ट्रेलर

Advertisement

एक्स मैन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट (2014)

वुल्वरिन के बैकग्राउंड को अच्छे से समझना है तो इस फिल्म को देखना बहुत जरूरी है. टाइम ट्रेवल स्टोरीलाइन में ये कैरेक्टर बहुत अहम है. इसी फिल्म के जरिए ये एक्समैन सीरीज के साथ वुल्वरिन की कॉम्प्लेक्स टाइम लाइन और रिलेशनशिप को समझा जा सकता है.

Advertisement

लोगन (2017)

डेडपूल 3 से पहले आई इस फिल्म को देखकर लग रहा था कि अब वुल्वरिन रिटायर हो गया है और मार्वल से उसकी विदाई का वक्त आ चुका है. उसकी जगह अब लोगन दिखाई देगा. जो वुल्वरिन से ज्यादा वल्नरेबल कैरेक्टर है. लेकिन डेडपूल थ्री ने साफ कर दिया कि वुल्वरिन अभी और पर्दे पर दिखाई देगा.

Advertisement

एक्स-मैन ओरिजिन्स: वुल्वरिन (2009)

इस फिल्म में वुल्वरिन का बचपन, उसकी भाई के साथ उसकी बॉन्डिंग जैसे एलिमेंट दिखाई गए हैं.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है