Video: शूटिंग के दौरान बेकाबू हुआ ट्रक, बाल-बाल बचे सुपरस्टार, दिल दहला देगा यह मंजर

Video: फिल्म की शूटिंग के समय कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ मार्क एंटनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ जब ट्रक बेकाबू हो गया. लेकिन कोई घायल नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म के सेट पर बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही
नई दिल्ली:

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार दिल दहला देने वाले हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर विशाल की फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ है. विशाल की फिल्म मार्क एंटनी की शूटिंग के सेट से एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर किसी का भी दिल दहला सकता है. यह वीडियो फिल्म के सेट से है और इसमें साफ नजर आ रहा है कि शूटिंग के दौरान किस तरह ट्रक बेकाबू हो जाता है और रुकता ही नहीं है. सेट पर भगदड़ मचते हुए भी देखी जा सकती है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. 

इस वीडियो को देखकर यह समझ आता है कि खास तरह के इस ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर आना था. लेकिन यह रुकता ही नहीं. लेकिन किसी गड़बड़ी की वजह से ड्राइवर इस पर से कंट्रोल ही खो बैठता है. यह सीधे आगे बढ़ता रहता है और दीवार से टकरा जाता है. इस वीडियो में खूब हल्ला सुना जा सकता है. मीडियी रिपोर्टों में यही बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है. 

विशाल की मार्क एंटनी की बात करें तो इसे अधिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में विशाल के साथ एस.जे. सूर्या, रितु वर्मा, अभिनया और सुनील भी है. फिल्म में संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार का है और इस फिल्म को इसी साल रिलीज भी होना है. लेकिन यह वीडियो बताता है कि फिल्म के सेट पर अगर सतर्कता नहीं बरती जाए तो कुछ भी होने की संभावना रहती है.  
 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections