होटल में धोए बर्तन,बना सिनेमा का मशहूर विलेन, खौफ खाते थे हीरो, आज बेटा नचाता है शाहरुख, सलमान, अक्षय को अंगुलियों पर

बॉलीवुड का हीरो तब तक हीरो नहीं है जब तक वह विलेन से पंगा ना ले. स्टंट और एक्शन के बिना फिल्मों का कोई मजा नहीं. आज हम ऐसे ही एक विलेन और स्टंटमैन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 70 का दशक में कई बड़े एक्टर्स को टक्कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस मशहूर विलेन को पहचाना ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का हीरो तब तक हीरो नहीं है जब तक वह विलेन से पंगा ना ले. स्टंट और एक्शन के बिना फिल्मों का कोई मजा नहीं. आज हम ऐसे ही एक विलेन और स्टंटमैन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 70 का दशक में कई बड़े एक्टर्स को टक्कर दिया. उस दौर में यह विलेन हीरो पर भारी पड़ता था. उनका नाम है एमबी शेट्टी (M. B. Shetty). एमबी शेट्टी 70 के दशक में पॉपुलर विलेन रहे, स्टंट ही नहीं लुक और एक्सप्रेशन भी ऐसे थे कि कोई भी डर जाए. बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन के तौर पर बेहद लोकप्रिय रहे एम बी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी.  इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर. एम भी शेट्टी की पूरा नाम मुद्दू बाबू शेट्टी था. 

 
एम बी शेट्टी ने कई फिल्मों में स्टंट कॉर्डिनेटर, फाइट कंपोजर, स्टंट कपोजर और स्टंट मास्टर के तौर पर काम किया. 'जब प्यार किसी से होता है, 'कश्मीर की कली', 'सीता और गीता', 'डॉन' और 'द ग्रेट गैंबलर' जैसी फिल्मों के लिए वह जाने जाते हैं. एम बी शेट्टी की कहानी बेहद दिलचस्प है. पढ़ाई में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी, ऐसे में उनके पिता ने उन्हें मुंबई भेज दिया कि वहां इतने बड़े महानगर में छोटे मोटे काम कर के वह गुजारा कर लेंगे.  

मुंबई आकर एम बी शेट्टी वेटर बनें, उनका मन नहीं लगा और तभी बॉक्सिंग में उनकी दिलचस्पी जगी. बॉक्सिंग में एम बी शेट्टी ने महारत हासिल कर ली, उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते.  एम बी शेट्टी को एक्शन और स्टंट में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. एम बी शेट्टी की वाइफ रत्ना भी अपने समय में बॉलीवुड की जानी मानी स्टंट लेडी रह चुकी हैं. उनकी पत्नी कई हिट फिल्मों में छोटे मोटे रोल में भी दिखीं.  फिल्मों में बतौर विलेन वह अच्छा काम कर ही रहे थे कि तभी एक हादसा हुआ. सेट पर एक स्टंटमैन गिर गया औऱ उसकी मौत हो गई. एमबी शेट्टी इस सदमे को नहीं बर्दास्त कर सके. वह उदास रहने लगे. तभी वह एक दिन वह अपने ही घर में फिसलकर गिर गए और उन्हें काफी चोट लगी. स्टंट के दौरान उन्हें काफी चोटें पहले से लगी थी, ऊपर से यह हादसा उनका शरीर झेल नहीं पाया. कम समय में ही वह दुनिया से विदा हो गए. 

 बता दें कि एम बी शेट्टी के बेटे हैं रोहित शेट्टी. रोहित ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. रोहित शेट्टी गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट, गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन और सिम्बा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में सलमान, शाहरुख से लेकर अक्षय, अजय, करीना- कटरीना ने काम किया. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.  

Featured Video Of The Day
Sri Lanka PM Harini Amarasuriya का NDTV World Summit पर उत्साह भरा संदेश: PM Modi से मुलाकात