बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद से लेकर गणेश चतुर्थी तक हर त्यौहार बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं. भाईजान पिता सलीम खान के मजहब इस्लाम के साथ-साथ मां सलमा के हिंदू धर्म से जुड़े पर्व-त्यौहार और रीति-रिवाजों को भी बखूबी निभाना जानते हैं. शादी से पहले सलमान खान की मां का नाम सुशीला चरक था और वह जम्मू के हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी. मुस्लिम लड़के के प्यार में पड़ने और शादी करने के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया और सुशीला से सलमा बन गईं. सलमान की मां सलमा के माता-पिता हिंदू थे जिस वजह से एक्टर ने कपिल शर्मा शो के दौरान खुद के अंदर वॉरियर का ब्लड होने की बात कही थी.
डोगरा राजपूत थे नाना
सलमान खान के नाना का नाम बलदेव सिंह चरक था जो जम्मू कश्मीर से डोगरा राजपूत थे. जम्मू और कश्मीर पर शासन करने वाले डोगरा राजवंश अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते थे. कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में सलमान खान ने खुद कहा था कि उनके अंदर वॉरियर्स का ब्लड है. सलमान ने बताया था कि उनकी नानी मराठा थी और नाना जम्मू के डोगरा राजपूत थे. भाईजान की नानी महाराष्ट्रियन थी और उनका नाम पद्मा चरक था. सलमान खान की मां एक हिंदू परिवार में पली-बढ़ी हैं. हालांकि, फिल्म राइटर सलीम खान से शादी करने के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया और सुशीला से सलमा बन गई.
सलीम और सलमा की शादी में आड़े आया धर्म
धर्म की वजह से सलमा यानी सुशीला चरक के पिता बलदेव सिंह चरक शुरुआत में सलीम संग बेटी की शादी के लिए तैयार नहीं थी. अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल्स' में सलीम खान ने बताया था कि उनके ससुर ने कहा था कि वह पढ़े-लिखे और अच्छे खानदान के हैं इसीलिए उन्हें रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन धर्म स्वीकार करने लायक नहीं है. इस पर सलीम ने ससुर को भरोसा दिया था कि सलमा संग उनके रिश्ते में धर्म कभी समस्या का कारण नहीं बनेगा. बता दें कि 1964 में सलीम ने सुशीला चरक से शादी की और बाद में चार बच्चों के माता-पिता बने. सलीम खान ने क्रिश्चियन एक्ट्रेस हेलेन से दूसरी शादी की और कपल ने एक बेटी को गोद लिया.
सलमान की रगों में बहता है योद्धाओं वाला खून, जम्मू के डोगरा राजपूतों के हैं वंशज, हां, मेरे अंदर वॉरियर्स का ब्लड...
सलमान की मां सलमा के माता-पिता हिंदू थे जिस वजह से एक्टर ने कपिल शर्मा शो के दौरान खुद के अंदर वॉरियर का ब्लड होने की बात कही थी.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
हिंदी फैमिली से थीं सलमान खान की मां सलमा
Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation
Topics mentioned in this article