साल 2013 में इस एक्ट्रेस ने शुद्ध देसी रोमांस के साथ करियर की शुरुआत की. लेकिन डेब्यू करने के छह साल और बॉलीवुड में तीन फिल्में करने के बाद ही इसने बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी. इस एक्ट्रेस की इस फिल्म का बजट 175 करो़ड़ रुपये थे जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह ये फिल्म इस एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक हो गई. क्या आप जान पाए कौन है ये एक्ट्रेस और कौन-सी है ये फिल्म?
लीजिए हम आपको बताते हैं. इस फिल्म का नाम है वॉर और ये 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इस फिल्म में जो एक्ट्रेस नजर आईं उनका नाम है वाणी कपूर. यही वाणी कपूर अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. वे नेटफ्लिक्स और वायआरएफ एंटरटेनमेंट की सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में नजर आएंगी जो 25 जुलाई को रिलीज हो रही है. यह सीरीज न केवल रहस्यमयी, पौराणिक-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है. हाल ही में वाणी कपूर की रेड 2 आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भी हासिल की.
वाणी कपूर ने 'मंडला मर्डर्स' को लेकर कहा, 'मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूं जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी. यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था. यह फैसला मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है और यही बात शानदार कहानी कहने के लिए जरूरी भी है.' इस वेब सीरीज को गोपी पुथरन ने बनाया है जिन्हें ‘मर्दानी' फ्रेंचाइजी का श्रेय जाता है. इस सीरीज में वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगे.
वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर जोर देते हुए कहा, 'मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहां एक्ट्रेस मजबूत और चुनौतीपूर्ण रोल हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते क्योंकि वे अधिकांश पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द रहते हैं. भारतीय एक्ट्रेस अब बिना किसी रोक‑टोक एक्शन-थ्रिलर की अगुवाई वाली भूमिका निभा रही हैं, और यह बहुत जरूरी बदलाव है.' मंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ की रचनात्मक साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है—पहला था 2023 में प्रदर्शित द रेलवे मैन. सीरीज का सह-निर्देशन मनन रावत द्वारा किया गया है.