War 2 Teaser रिलीज, इस धमाकेदार एक्शन के सामने फीकी लगेंगी पठान और टाइगर

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2 का टीजर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा, और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं. टीजर में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है.

वॉर-2 के टीजर की बात करें तो इसमें एक्शन का पूरा डोज और पूरी झलक दी गई है. मतलब कि मेकर्स ने दर्शकों को बांधने की तैयारी की है. हालांकि कई सीन काफी फेक भी लगते हैं. साफ दिख रहा है कि ग्राफिक्स का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल हुआ है और वो साफ दिख रहा है. वहीं कुछ सीन में जूनियर एनटीआर सलमान खान की झलक देते नजर आते हैं. इसके अलावा फैन्स को कियारा आडवाणी का लुक भी पठान वाली दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है. अब देखना होगा कि जब फिल्म असल में पर्दे पर आती है तो किस किस की याद दिलाती है या फिर कुछ अलग ही निकल कर सामने आता है. सारी उम्मीदें अब ट्रेलर और असल फिल्म पर टिकी हैं.
 

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan Birthday: 60 साल के हुए 'किंग खान', जानिए फैंस से क्यों मांगी माफी? | SRK | King Khan