वॉर 2 की रिलीज में 50 दिन बाकी, मेकर्स ने ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर को लेकर चली ये चाल

YRF की स्पाई यूनिवर्स की वॉर-2 जल्द आने वाली है. इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने बज बनाने के लिए फिल्म के नए पोस्टर्स रिलीज किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WAR-2 की रिलीज से पहले रिलीज हुए स्टार कास्ट के नए पोस्टर
Social Media
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर-2  के वैश्विक आइमैक्स रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वॉर-2 , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है जिसमें पहले पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं. पठान पहले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है.

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने ऋतिक रोशन , एनटीआर  और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है. वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी'सूजा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वॉर-2  हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं.”

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार-2  को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा.”

Advertisement

निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर-2  एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिजाइन की गई. फिल्म का आइमैक्स टीजर दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon