'वॉर 2' के गाने 'आवन जावन' की पहली झलक आई सामने, लौटी प्रीतम, अरिजीत और अमिताभ की तिकड़ी

War 2 First Song Aavan Jaavan first glimpse: वॉर 2 के पहले गाने आवन जावन की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. इस गान में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2 First Song: ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की वॉर 2 के पहले सॉन्ग की झलक
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स इस हफ्ते रिलीज करेगा 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज करने जा रहा है. एक्शन फिल्म वॉर 2 का यह गाना ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी ने आज अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि फिल्म का पहला गाना आवन जावन है, जो एक ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.

वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी की इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें उन्होंने इस गाने की एक स्टिल शेयर करते हुए आवन जावन की झलक दिखाई. अयान ने यह भी खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र के ब्लॉकबस्टर गाने केसरिया की टीम एक बार फिर आवन जावन के लिए साथ आ रही है. 

अयान ने लिखा, 'प्रीतम दादा. अमिताभ (भट्टाचार्य). अरिजीत (सिंह). ऋतिक और कियारा की खूबसूरत एनर्जी जब वे पहली बार स्क्रीन पर साथ आए. ग्रूवी और रोमांटिक आवन जावन, इटली शूट के दौरान यह हमारा साउंडट्रैक था, और इसे बनाना वॉर 2 की सबसे खुशी भरी यादों में से एक रहा हमारे लिए! इस हफ्ते सभी को यह सुनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.'

वॉर 2 को 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म कूली के साथ है.

Featured Video Of The Day
भूकंप, ग्लेशियर, और जलवायु परिवर्तन की निगरानी, पृथ्वी की पूरी मैपिंग करेगा NISAR | NASA | ISRO