वॉर 2 में ऋतिक रोशन के लुक पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म की डिजाइनर बोलीं- बिना कॉस्ट्यूम का सुपरहीरो...

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ऋतिक रोशन के लुक को लेकर फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने ये खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2 Update: वॉर 2 को लेकर बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है और वॉर 2 के टीजर में उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बिग बजट फिल्म में वह वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के सुपर-स्पाय कबीर के किरदार में वापसी कर रहे हैं. वॉर 2 के टीजर के रिलीज होते ही ऋतिक का स्टाइलिश और कूल लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया. फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार कबीर को एक और भी ज्यादा मैग्नेटिक और डेप्थ वाला लुक देने की कोशिश की गई है.

वॉर 2 में ऋतिक रोशन के लुक को लेकर अनाइता श्रॉफ अदजानिया कहती हैं, 'मैं बहुत लकी रही हूं कि मुझे ऋतिक के साथ धूम 2, बैंग बैंग और कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिला. वॉर के साथ हमने एक नया रास्ता चुना- पुराने लुक से हटकर, हमने एक क्लीन, शार्प, लेकिन फिर भी ऐज वाला लुक बनाया. कुछ ऐसा जैसे कोई सुपरहीरो बिना कॉस्ट्यूम के साधारण कपड़ों में लेकिन खास अंदाज़ में. वॉर 2 में कबीर के किरदार को और गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है- न केवल इमोशनली, बल्कि विजुअली भी. पतले फैब्रिक्स, थोड़ा रफ-टफ लुक, और ज्यादा रियल फील. फिर भी कबीर का शार्पनेस साफ झलकता है.'

वॉर 2 में ऋतिक रोशन के लुक को लेकर अनाइता कहती हैं, 'हमने वॉर में जो काम किया—उसका बेस्ट हिस्सा लिया जैसे कि ऋतिक का हेयरकट, उनकी पर्सनैलिटी—और उसे और आगे ले गए. उनकी स्टाइल, एटीट्यूड और सादगी ही वॉर 2 में कबीर को खास बनाती है.'

आदित्य चोपड़ा निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2  में ऋतिक के सामने होंगे साउथ सुपरस्टार एनटीआर, जिन्हें 'मैन ऑफ द मासेस' कहा जाता है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी. 14 अगस्त को वॉर 2 हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Monorail कैसे बन गई सफेद हाथी? क्यों न जीत सकी मुंबईकरों का दिल? | EXPLAINER | Monorail Breakdown