War 2: पांच देशों में 150 दिन की शूटिंग और छह हैरतअंगेज एक्शन सीन, 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. लेकिन जानते हैं फिल्म के बारे में ये खास डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की खास बातें
नई दिल्ली:

War 2: बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2' की शूटिंग को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में है. वॉर 2 ना सिर्फ अपनी स्टार कास्ट के कारण चर्चा में है, बल्कि इसके भव्य पैमाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग ने भी उत्साह बढ़ा दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर फिल्म की शूटिंग 150 दिन तक चली है और इसमें छह धमाकेदार एक्शन सीन हैं, दो गाने और पांच देशों की खूबसूरत लोकेशंस शामिल हैं. वैसे वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसके धमाकेदार एक्शन दिख रहा है. 

पिंकविला की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 'वॉर 2' को भारत के अलावा स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में फिल्माया गया है. खास तौर पर, जापान और रूस जैसे स्थानों पर शूट किए गए एक्शन सीन ऑडियंस को एक नया अनुभव देंगे. टीजर में इस बात का खूब इशारा भी मिल रहा है.

निर्देशक अयान मुखर्जी इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बना रहे हैं. इसमें बताया गया है कि फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड स्तर का बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टंट कोरियोग्राफर्स की मदद ली जा रही है. छह एक्शन दृश्यों में से प्रत्येक को अलग-अलग थीम और स्टाइल के साथ डिजाइन किया गया है, जो कहानी को और रोमांचक बनाएंगे. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. अभी से फिल्म को लेकर जिस तरह की खबरें आ रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ सकती है.

Featured Video Of The Day
Hezbollah ने Israel-Qatar Clash पर Arab Countries को दिया अल्टीमेटम | Warning | Top News | Breaking
Topics mentioned in this article