दिल्ली में आप की हार पर विवेक रंजन बोले, ‘ईश्वर के घर देर है, अंधेर नहीं’

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री देश में चल रहे मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और अक्सर अपनी बातें खुलकर रखते आए हैं. अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से दिल्ली की राजनीति पर भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में आप की हार पर विवेक रंजन
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री देश में चल रहे मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और अक्सर अपनी बातें खुलकर रखते आए हैं. अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से दिल्ली की राजनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम दिखाता है कि ईश्वर के घर देर है, अंधेर नहीं.  विवेक रंजन अग्निहोत्री राजनीति हो या हिंसा, बात भाषा से संबंधित हो या नेपोटिज्म से, इन मुद्दों पर व‍िचार प्रकट करने से कतराते नहीं हैं. गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने की छवि रखने वाले निर्देशक ने विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर उस वाक्या का जिक्र किया, जब आम आदमी पार्टी के व‍िधायकों ने विधानसभा में खड़े होकर कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को मजाक के तौर पर लिया था.

उन्होंने कहा, “ दिल्ली में भाजपा आई, ये अच्छी बात है, क्योंकि नई पार्टी आनी चाहिए और सरकार बदलनी भी चाहिए, मगर मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि जिन लोगों ने कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का विधानसभा में मजाक उड़ाया, उन्हें इस बात की सजा भी मिली. बात चुभने वाली इसलिए है क्योंकि ये मजाक कहीं और नहीं विधानसभा में खड़े होकर उड़ाया गया, इन लोगों ने हिंदुओं का मजाक बनाया, इस तरह से हंसे जैसे कोई कॉमेडी फिल्म चल रही हो, तो अपमान करने की सजा मां शारदा और भोलेनाथ ने उन्‍हें दी है. मैं शिवभक्त हूं और मेरा मानना है कि ईश्वर के घर देर है, अंधेर नहीं."

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिली हार को लेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर व्यंग्य भरा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने “हर हिसाब यहीं पर” होने की बात कही थी. विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा था, “हर सवाल का जवाब यहीं होगा. हर हिसाब-किताब यहीं होगा.” रंजन ने दिल्ली विधानसभा की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अरविंद केजरीवाल खड़े दिखाई दिए थे.

बता दें, बात साल 2022 की है, जब दिल्ली में ‘द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में फिल्म का न केवल मजाक उड़ाया था, बल्कि इसे "झूठी फिल्म" भी बताया था. वह कहते नजर आए थे, “ जब लोगों को फिल्म दिखानी है तो फ्री करने की क्या जरूरत है, उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दो, सभी देख लेंगे.” केजरीवाल की इस बात पर विधानसभा में जमकर ठहाके लगे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जब Election Commissioner ने Bhojpuri अंदाज में की बात | Bihar Chunav 2025