विवेक ओबेरॉय के साथ धोखाधड़ी, तीन लोगों ने मिलकर ठगे 1.5 करोड़

विवेक ओबेरॉय के साथ हुई इस ठगी की खबर तब सामने आई जब इस मामले में FIR दर्ज करवाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विवेक ओबेरॉय
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ तीन लोगों ने कथित रूप से 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. आरोपियों ने एक कार्यक्रम और फिल्म निर्माण कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का वादा कर अभिनेता से निवेश करने को कहा लेकिन रकम का इस्तेमाल खुद के लिए किया. पुलिस ने शुक्रवार (21 जुलाई) को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला बुधवार को सामने आया जब ओबेरॉय के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट' ने तीन लोगों के खिलाफ अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत के मुताबिक, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी, अभिनेता के बिजनेस पार्टनर थे और उन्होंने (आरोपियों ने) ओबेरॉय से एक कार्यक्रम एवं फिल्म निर्माण कंपनी में रुपये निवेश करने के लिए कहा था. अधिकारी ने कहा कि अभिनेता ने परियोजना में 1.55 करोड़ रुपये का निवेश किया लेकिन आरोपियों ने निवेश की गई रकम का इस्तेमाल अपने लिए किया. अधिकारी ने कहा कि अभिनेता की पत्नी भी कंपनी में पार्टनर हैं.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 419 (धोखा देने के लिए किसी अन्य की पहचान का इस्तेमाल करना), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा रखने) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar