शाहरुख-शाहिद-अजय के साथ काम कर करियर के पीक पर इस लड़की ने छोड़ी इंडस्ट्री, शादी कर बन गईं परफेक्ट वाइफ...पहचाना क्या?

इस लड़की ने शाहरुख-शाहिद-अजय-संजय संग फिल्में की, लेकिन अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ दी. ये लड़की आज परफेक्ट हाउसवाइफ हैं और बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्कूल यूनिफार्म में ये लड़की है टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है, जिन्हें करियर की शुरुआत से ही सफलता मिली और शोहरत ने उनके कदमों को चूमा, लेकिन वह जल्द ही इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय करके चली गई. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं ये, जिन्होंने बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म की, इसके बाद शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त, अजय देवगन और सनी देओल के साथ भी फिल्म की, लेकिन कुछ ही समय में इन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपनी फैमिली लाइफ में खुशी-खुशी रहने लगी. तो चलिए हमें गेस करके बताइए कि बॉलीवुड की यह सेलिब्रिटी कौन है?

इस थ्रोबैक पिक्चर को जरा गौर से देखिए. इसमें एक प्यारी सी लड़की स्कूल यूनिफॉर्म पहनी आपको नजर आ रही होगी, क्या आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा पाए हैं कि यह कौन है? अगर नहीं, तो अपने दिमाग पर जरा सा जोर डालिए. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि यह शाहिद कपूर के साथ एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्में कर चुकी हैं और उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है. अगर आप अभी भी गेस नहीं कर पाए तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव हैं.

अमृता राव ने 2007 में तेलुगु फिल्म अतिधि में काम किया था. इससे पहले 2002 में वह अब के बरस फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 2003 में आई इश्क विश्क रही, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर के साथ शानदार अभिनय किया था. इसके बाद शाहिद कपूर के साथ वह फिल्म विवाह और वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्म भी कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

इतना ही नहीं अमृता राव ने शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना, सनी पाजी के साथ सिंह साहब दी ग्रेट, अजय देवगन के साथ द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, इसके अलावा प्यारे मोहन, मस्ती, जौली एलएलबी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं. अमृता राव ने 15 मई 2016 को रेडियो जॉकी अनमोल सूद से शादी की, जिससे उनका एक बेटा वीर भी है. शादी के बाद से ही अमृता राव अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही है और उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: क्या सैफ पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी नागरिक?