25 साल के हैंडसम हंक हो गए हैं विवाह फिल्म के राहुल, 18 साल बाद PICS देख पूनम-प्रेम को भी नहीं होगा यकीन

विवाह में राहुल का किरदार अमेय पांड्या ने निभाया था. फिल्म में छोटा सा दिखने वाला ये राहुल अब बहुत बड़ा हो गया है. अमेय की आप आज की तस्वीरें देखेंगे तो इसमें उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवाह मूवी का छोटा राहुल हो गया है इतना बड़ा
नई दिल्ली:

साल 2006 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रही है. लेकिन टीवी पर भी मूवी की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. इस फिल्म में काम करने वाले हर एक्टर को उनके नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से पहचाना जाता है. इस फिल्म को लोग जितनी बार देख लें उतनी बार कम हैं. हर बार ये फिल्म लोगों का दिल जीत लेती है. इस फिल्म में छोटे राहुल की शरारतों को बहुत पसंद किया गया था. उनकी अपनी चाची के मस्ती और घर में हंसी का माहौल रखता था. फिल्म में राहुल का किरदार अमेय पांड्या ने निभाया था. फिल्म में छोटा सा दिखने वाला ये राहुल अब बहुत बड़ा हो गया है.

अमेय की आप आज की तस्वीरें देखेंगे तो इसमें उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है.अमेय ने फिल्म में समीर सोनी और लता सबरवाल के बेटे का रोल निभाया था.

Advertisement

कई फिल्मों और सीरियल्स में किया काम

विवाह के बाद अमेय ने कई एड में काम किया. जिनकी वजह से वो काफी फेमस हो गए थे. फिल्मों की बात करें तो अमेय ने लागा चुनरी में दाग, स्वामी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रियलिटी शो जरा नच के दिखा में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement

अमेय के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने इससे दूरी बनाई हुई है. वो एक्टिंग को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं. अमेय नेक काम भी करते रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बालों को एक संस्थान के लिए दान किया था. उनका ये नेक कदम फैंस को बहुत पसंद आया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India