हिंदी में रिलीज होने जा रही है अजित और नयनतारा की 'विश्वासम', जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर मूवी

साउथ की सुपरस्टार जोड़ी अजित कुमार और नयनतारा की फिल्म 'विश्वासम' अब हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है. जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को.

Advertisement
Read Time: 14 mins
अब हिंदी में भी देख सकेंगे नयनतारा और अजित कुमार की विश्वासम
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा में अजित कुमार और नयनतारा की जोड़ी काफी हिट है, जो फिल्मी पर्दे कुछ शानदार पेशकश लेकर दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर चुकी हैं. इस जोड़ी के साथ अगर जगतपति बाबू जैसा आर्टिस्ट भी शामिल हो जाए तो सोने पर सुहागा. इसी जोड़ी की एक और फिल्म है विश्वासम. ये फिल्म भी अब साउथ सिनेमा के हिंदी दर्शक भी आसानी से देख सकेंगे. उनका इंतजार बस अब चंद ही दिनों में खत्म होने वाला है. क्योंकि, इस सुपरहिट फिल्म का ऑफिशियल हिंदी डब्ड वर्जन जल्द रिलीज होने वाला है.

कब और कहां देखें विश्वासम

अजित कुमार और नयनतारा स्टारर विश्वासम का हिंदी डब्ड वर्जन आप गोल्डमाइंस पर ही देख सकते हैं. खुद गोल्डमाइंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ऑफिशियल गोल्ड माइन्स टेलिफिल्म्स पर इसकी जानकारी दी है, जिसके मुताबिक फिल्म 28 मई 2023, यानी रविवार रात नौ बजे गोल्डमाइंस पर हिंदी में रिलीज होगी. इस इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद हालांकि कुछ यूजर्स चाहते हैं कि फिल्म 9 की जगह 8 बजे रिलीज होनी चाहिए.

Advertisement

विश्वासम की कहानी

ये फिल्म अजित कुमार की स्टाइल के एक्शन, ड्रामे, रोमांस और कॉमेडी से सजी है, जिसमें नयनतारा भी दमदार किरदार में नजर आएंगी. अजित कुमार और नयनतारा फिल्म में पति पत्नी के किरदार में हैं, जिनकी शादी कुछ कारणों से टूट जाती है. कई सालों बाद दोनों की बेटी मुश्किलों में घिरती है, जिसे बिना अपने बारे में बताए बचाने निकल पड़ते हैं अजित कुमार. अब अजित कुमार कैसे अपनी बेटी से अपनी पहचान  छुपा कर उसे बचाते हैं. और, नयनतारा किस तरह उनकी मदद करती है. और, बेटी को बचाने के बाद क्या अजित कुमार और नयनतारा फिर एक होते है. फिल्म से जुड़े ये सारे सवाल जानने हैं तो आपको बस चंद दिन और इंतजार करना है. उसके बाद आप गोल्डमाइन्स पर सारे जवाब हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam और Manipur दौरे पर Rahul Gandhi ने हिंसा और बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा