अक्षय कुमार ने क्यों दो बार ‘कन्नप्पा’ में काम करने से  कर दिया था मना, विष्णु मंचू ने बताया

विष्णु मंचू की पैन इंडिया फ़िल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. यह फ़िल्म शिव भक्ति और त्याग की अद्वितीय कहानी है, जिसमें विष्णु मंचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार ने कन्नप्पा करने के लिए कर दिया था मना
नई दिल्ली:

विष्णु मंचू की पैन इंडिया फ़िल्म ‘कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. यह फ़िल्म शिव भक्ति और त्याग की अद्वितीय कहानी है, जिसमें विष्णु मंचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ फ़िल्म के नायक हैं, बल्कि इसके लेखक और निर्माता भी हैं. इस फ़िल्म में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे सुपरस्टार अक्षय कुमार. स्वाभाविक तौर पर यह सवाल ज़हन में आता है कि इस किरदार के लिए निर्माता-निर्देशक के दिमाग में सबसे पहले अक्षय कुमार का ही नाम कैसे और क्यों आया? क्या इस भूमिका के लिए कोई और अभिनेता भी उनके विचार में था?

जब NDTV ने इस पर विष्णु मंचू से सवाल किया, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया: “हां, सिर्फ एक ही नाम था , अक्षय जी. मैं करीब चार से साढ़े चार महीने तक अक्षय जी के पीछे पड़ा रहा. उनकी टीम ने दो बार इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया, क्योंकि यह छह–सात दिन का ही किरदार था, और अक्षय जी इतने छोटे रोल आमतौर पर नहीं करते. फिर मैंने निर्देशक सुधा जी से संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया. सुधा जी ने अक्षय जी से बात की, और तब जाकर अक्षय जी ने हामी भरी. क्योंकि मेरे दिमाग में शुरू से ही अक्षय जी की छवि भगवान शिव जैसी थी , उनके चेहरे की बनावट, उनकी गंभीरता ,सब कुछ उस छवि से मेल खाता था.”

जब NDTV ने विष्णु से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने अक्षय कुमार को ‘ओएमजी 2' में भगवान शिव जैसे किरदार में देखकर कास्ट करने का फैसला किया, तो उन्होंने साफ़ किया: “नहीं, मैंने ‘ओएमजी 2' देखी ही नहीं थी. और यह कहानी (कन्नप्पा )मैं अभी नहीं, बल्कि 2014 से लिख रहा हूं. उसी समय से मेरे दिमाग में भगवान शिव के रोल के लिए अक्षय जी ही थे.”

कन्नप्पा एक बड़े कैनवस पर बनी फिल्म है, जिसमें भव्य सेट्स, उच्च तकनीक और भारी-भरकम स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. फ़िल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है. अक्षय कुमार के अलावा इस फ़िल्म में प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Sambhal में में जगह-जगह RED MARK, Yogi के Bulldozer Action की तैयारी? | Shubhankar Mishra | UP News
Topics mentioned in this article