Kannappa Trailer: प्रभास का रूद्र रूप, अक्षय कुमार की शिव महिमा और विष्णु मंचू की भक्ति, कन्नप्पा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज 

फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और शरत कुमार जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kannappa का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

फिल्म ‘कन्नप्पा' इस महीने 27 तारीख को रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर हाल ही में दर्शकों के सामने आया है. यह फिल्म अभिनेता विष्णु मंचू का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे उनके पिता मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है. इस ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और शरत कुमार जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक कुंए में एक शिवलिंग (वायु लिंग) है, जिसे कई लोग चुराने की कोशिश करते हैं. लेकिन ‘तिन्नाडु' यानी विष्णु मंचू, इस वायु लिंग की रक्षा करता है. वह एक खास कड़ा पहनता है, जिससे लिंग को उसके पास से कोई नहीं ले जा सकता. तिन्नाडु उन लोगों को मार देता है जो लिंग चुराने आते हैं और वह वहां के लोगों की भी रक्षा करता है.

हालांकि, शुरुआत में तिन्नाडु भगवान में विश्वास नहीं करता. उसके लिए शिवलिंग सिर्फ एक पत्थर है. वो बचपन से यही मानता आया है. लेकिन जब भगवान शिव (अक्षय कुमार) देखते हैं कि तिन्नाडु को भक्ति की राह पर लाना ज़रूरी है, तो वे पृथ्वी पर रूद्र (प्रभास) को भेजते हैं. रूद्र की उपस्थिति से तिन्नाडु में बदलाव आता है. उसे भगवान शिव की शक्ति और भक्ति का महत्व समझ में आता है. वह शिव का भक्त बन जाता है और शिवलिंग से जुड़ जाता है.

फिल्म का ट्रेलर भावनाओं से भरा है, एक्शन भी दमदार है और विजुअल्स शानदार हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म करीब 200 करोड़ के बजट में बनी है और इसकी भव्यता ट्रेलर में साफ नजर आती है. ‘कन्नप्पा' एक ऐतिहासिक गाथा है जो भक्ति, बलिदान और आस्था की मिसाल पेश करती है.

Featured Video Of The Day
Flood Alert: गुजरात से राजस्थान आफत बरसाता आसमान | Himachal | Punjab | Rajasthan