महाराणा प्रताप से टाइगर-3 तक... इतना बदल गया 9 साल में विशाल जेठवा का लुक, फैंस कहेंगे- हीरो...

विशाल जेठवा ने रानी मुखर्जी की मर्दानी-2 में एक विलेन का रोल निभाया तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. उन्होंने इसमें एक रेपिस्ट का रोल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल जेठवा का बदला लुक कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

टीवी पर आने वाले शो महाराणा प्रताप में आपने अकबर के बचपन के किरदार को जरूर देखा होगा, सोनी टीवी पर आने वाले इस शो और इस किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस किरदार को निभाने वाले विशाल जेठवा थे, जो आज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आते हैं और उनकी एक्टिंग का लोहा पूरी इंडस्ट्री मानती है. विशाल का सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा, लेकिन उन्हें पहला ब्रेक मिलने के बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो सलमान खान और बॉलिवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं. 

फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग

विशाल जेठवा ने हाल ही में सलमान खान के साथ टाइगर-3 में काम किया, जिसमें उन्होंने हसन का किरदार निभाया. ये हसन वही बच्चा था जो सलमान को टाइगर जिंदा है में मिला था, फिल्म के तीसरे पार्ट में हसन को बड़ा दिखाया गया. इसमें विशाल की एक्टिंग काफी जबरदस्त थी. इसके अलावा जब विशाल ने रानी मुखर्जी की मर्दानी-2 में एक विलेन का रोल निभाया तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. उन्होंने इसमें एक रेपिस्ट का रोल किया था. 

Advertisement

ऐसा रहा शुरुआती करियर

विशाल जेठवा आज काफी यंग और डैशिंग लगते हैं, लेकिन जब उनका छोटे पर्दे पर डेब्यू हुआ था तो वो काफी क्यूट दिखते थे. इससे पहले वो रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक करते थे, इसके बाद विशाल का एक नुक्कड़ नाटक काफी वायरल हो गया था, यही उनका टीवी इंडस्ट्री का टिकट बना. इसके बाद विशाल को टीवी के बड़े शो महाराणा प्रताप में अहम रोल मिला. इसके बाद उन्हें बाजीराव पेशवा जैसे कई बड़े टीवी शोज में देखा गया. 

Advertisement

परफेक्ट बॉडी के मालिक

विशाल जेठवा को बॉडी बनाने और जिमनास्टिक का काफी शौक है, अक्सर वो ऐसे करतब दिखाते नजर आते हैं जिनसे आपका भी दिल घबरा जाए. उन्होंने अपनी बॉडी को काफी फ्लेक्सिबल बनाया है. विशाल को कई बार सलमान खान के साथ भी एक्सरसाइज करते हुए देखा गया है. फिलहाल विशाल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं और करियर में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi
Topics mentioned in this article