विशाल ददलानी ने 6 साल बाद छोड़ा इंडियन आइडल, इन 3 वजहों से शो को किया गुड बाय

विशाल ददलानी ने छोटे पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर ये खबर सबके साथ शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को कहा बाय
नई दिल्ली:

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के जज रह चुके म्यूजीशियन विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने छह साल बाद इसे छोड़ दिया है. विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और एक नोट भी लिखा. क्लिप में विशाल के साथ इंडियन आइडल की को-जज श्रेया घोषाल और बादशाह भी थे. ऑडियो को एडिट करके क्रिश्चियन 21 के टाइम से बदल दिया गया. श्रेया, विशाल के बगल में खड़ी होकर मुंह बनाती नजर आईं. बादशाह भी कुछ कहते नजर आए. अपने नोट में विशाल ने कहा कि वह शो छोड़ रहे हैं "क्योंकि वह हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकते". सिंगर ने यह भी कहा कि "यह संगीत बनाने, कॉन्सर्ट करने और लगभग कभी मेकअप ना करने का समय है".

विशाल ने बताया कि वह शो क्यों छोड़ रहे हैं

वीडियो में लिखा है, "मेरे पास बस इतना ही है, दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद, आज रात इंडियन आइडल में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है. मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और सभी को-जज, सिंगर और म्यूजीशियन्स इतने साल तक साथ काम किया इसके लिए धन्यवाद! यह वाकई घर जैसा है!! वह मंच प्योर लव है!"

Advertisement

शो में मिले प्यार पर विशाल

नोट शेयर करते हुए विशाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "अलविदा, यारों. 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी. @आराधनाभोला @चित्रलंगेह. हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban